ब्लॉक जंडियाला गुरु के कस्बे टांगरा में जिला नेता पलविंदर सिंह माहल के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर की नई कमेटी का किया गया गठन ।
ब्लॉक जंडियाला गुरु के कस्बे टांगरा में जिला नेता पलविंदर सिंह माहल के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर की नई कमेटी का किया गया गठन ।
जंडियाला गुरु 8 अप्रैल (कुलजीत सिंह) भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के जिला अमृतसर के ब्लॉक जंडियाला गुरु के कस्बा टांगरा में ब्लॉक अध्यक्ष दलजीत सिंह खालसा की अध्यक्षता में संगठनात्मक परिवार का और विस्तार करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया।
प्रेस को जानकारी देते हुए किसान नेता अमोलकजीत सिंह नारायणगढ़, रणबीर सिंह भैणी, सुखरूप सिंह धारड़ ने बताया कि संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण, संगठन में शामिल हुए तथा ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे तथा संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। बीकेयू एकता सिद्धूपुर बड़े स्तर पर किसानों व मजदूरों के हकों के लिए संघर्ष करती रही है। संगठन आम जनता के खिलाफ सरकारों द्वारा की जा रही ज्यादतियों तथा उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा।
किसान नेताओं बलविंदर सिंह कंग, रणजीत सिंह राणा, बिक्रमजीत सिंह नारायणगढ़ ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर खनौरी बॉर्डर तथा शंभू बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे को नष्ट करने को पंजाब के लोग कभी नहीं भूलेंगे। भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मोर्चे का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की बैठक बुलाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया हो। यह कदम उनकी पीठ में छुरा घोंपने के समान है। इससे आप सरकार का किसान-विरोधी, मजदूर-विरोधी तथा कॉर्पोरेट-समर्थक रुख स्पष्ट होता है।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार को यह भ्रम दूर कर देना चाहिए कि उसने किसान-मजदूर मोर्चे को खत्म कर दिया है, बल्कि इससे मोर्चा पहले से ज्यादा मजबूत होगा। अंतत