Uncategorized

एसडीएम अमित भारद्वाज ने रोड सेफ्टी को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली।

बराड़ा/अम्बाला:अशोक शर्मा।
बराड़ा के एसडीएम अमित भारद्वाज ने अपने कार्यालय में रोड सेफ्टी को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बराड़ा में वाहन दुर्घटना को कम से कम करने के लिए सभी सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम अमित भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बराड़ा शहर में जिन स्थानों पर दुर्घटना होने की संभावना है उन स्थानों पर साइन व सेफ्टी बोर्ड लगे होने चाहिए ताकि सडक़ हादसों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बराड़ा शहर में भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा और हल्के वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी अगर कोई भी वाहन चालक इस गति से ज्यादा वहन चलाता पाया गया तो उसके वाहन का चालान किया जाएगा व प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम अमित भारद्वाज ने कहा कि बराड़ा शहर की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका व पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा उन्होंने बराड़ा के दुकानदारों रेहड़ी संचालकों से अपील की 3 दिन का समय है और रविवार के बाद किसी भी दुकान के आगे अतिक्रमण नही होना चाहिए। इसके लिए शहर में मुंयादी भी कराई जा रही है ताकि दुकानदार व रेहड़ी संचालक सडक़ पर अतिक्रमण न करें और इसके प्रति सभी जागरूक हो व दुसरों को भी जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि सडक़ पर सामान रखने से रास्ते अवरुद्ध होते है। इससे आमजन को निकलने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनती है। आमजन को कोई परेशानी न हो, इसलिए सामान सडक़ पर न रखकर दुकान के भीतर रखा जाए। उन्होंने रेहड़ी संचालकों को रेहडिय़ां सडक़ पर न लगाने व दुकानदारों को सडक़ों पर अपना सामान न रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से लगा रखे बैनर व होर्डिंग हटा लें इससे सडक़ पर अतिक्रमण होता है। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में कई बार एंबुलेंस व दमकल की गाडिय़ां फंस जाती है। जिससे हमारी आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होती है।
डीएसपी बराड़ा सुरेश कुमार ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक हो, सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को अपनाएँ, यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें, गति सीमा का ध्यान रखें और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और हमेशा ध्यान केंद्रित रखें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें। पैदल चलने वालों को सडक़ पार करने के लिए जगह दें और हमेशा सतर्क रहें।
इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन रजत, पुलिस विभाग से एएसआई रमेश चंद, नगर पालिका बराड़ा से जेई भंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *