जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का समापन, विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु द्विवेदी और टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने किया सम्मानित
गरियाबंद_रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन (CSTA) द्वारा जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का आयोजन रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में 22 मार्च से 29 मार्च 2025 तक किया गया। जिसमे खिलाड़ियों ने पुरे जोश के साथ खेल खेला और अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं आज शनिवार को प्रतियोगिता के समापन के दिन फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हिमांशु द्विवेदी प्रधान संपादक आई एन एच 24×7, टूर्नामेंट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन जी एस. बाम्बरा ने विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतुल शुक्ला, अध्यक्ष, रायपुर ओलंपिक एसोसिएशन, रुपेंद्र सिंह चौहान एवं सुशील बालानी, संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन, प्रबीन कुमार नायक, आईटीएफ पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस सफल संस्करण के साथ, जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स उभरते हुए टेनिस सितारों के लिए एक मजबूत मंच बना हुआ है और भविष्य के चैंपियंस के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
मुख्य अतिथि हिमांशु द्विवेदी ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही उन्हें अपना खेल निखारने का अवसर मिलता है। यह टूर्नामेंट न सिर्फ युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी मजबूती से स्थापित करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार तथा खेल संघों के प्रयास से यहां जल्द ही और भी बड़े टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। स्टेट में जल्द ही डेविस कप भी देखने को मिलेगा। टेनिस कप का आयोजन शुभारंभ से लेकर समापन तक काफी सफल रहा, यहां मौजूद तमाम खिलाड़ियों को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
टेनिस संघ के महासचिव गुरु चरण होरा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य कामना की। साथ ही उप विजेता खिलाड़ियों को आगे और मेहनत करने की बात की कही। श्री होरा ने आगे कहा कि उनका कहना यह है कि यह खेल केवल अमीरों का नहीं सुकमा से लेकर अंबिकापुर तक तीन स्क्वाड बने हुए हैं जहां पर टेनिस खेला जाता है, आगे चलकर टेनिस का भविष्य छत्तीसगढ़ में बहुत उज्ज्वल होगा और हम अनेकों अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे और मेडल लाएंगे। वहीँ इसके साथ ही श्री होरा ने साय सरकार के खेल के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विष्णु सरकार ने टेनिस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में अहम योगदान दिया है। उनके प्रयासों से कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
बालक एकल फाइनल – विवान बिदासरिया (IND) ने रणवीर सिंह (IND) को 1-6, 7-6(5), 7-6(4) से हराया।
रोमांचक तीन सेटों के मुकाबले में, विवान बिदासरिया (IND) ने शानदार वापसी करते हुए रणवीर सिंह (IND) को कड़े मुकाबले में 1-6, 7-6(5), 7-6(4) से पराजित किया। पहला सेट हारने के बाद, बिदासरिया ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और अगले दो सेट टाईब्रेक में जीतकर खिताब अपने नाम किया।
बालक युगल फाइनल – महित मेकला और प्रकाश सरन (IND) ने आरुष भल्ला और देव नंदसाना (IND) को 6-2, 6-2 से हराया।
महित मेकला और प्रकाश सरन (IND) की जोड़ी ने युगल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आरुष भल्ला और देव नंदसाना (IND) को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर खिताब जीता। उनकी बेहतरीन तालमेल और आक्रामक नेट प्ले ने उन्हें शानदार जीत दिलाई।
बालिका एकल फाइनल – स्निग्धा कांता (IND) ने हर्षिणी एन नागराज (IND) को 6-3, 6-4 से हराया।
बालिका एकल फाइनल में स्निग्धा कांता (IND) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए हर्षिणी एन नागराज (IND) को 6-3, 6-4 से मात दी। कांता की शक्तिशाली ग्राउंडस्ट्रोक्स और निरंतरता ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया।
बालिका युगल फाइनल – स्निग्धा कांता और हर्षिणी एन नागराज (IND) ने जान्हवी चौगुले (IND) और अनन्या पल्लथ हूली (MEX) को 6-4, 6-1 से हराया। युगल मुकाबले में, स्निग्धा कांता और हर्षिणी एन नागराज (IND) की जोड़ी ने जान्हवी चौगुले (IND) और अनन्या पल्लथ हूली (MEX) को 6-4, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उनकी बेहतरीन समझ और रणनीतिक खेल ने उन्हें यह जीत दिलाई।
जे30 रायपुर टूर्नामेंट ने एक बार फिर उभरते हुए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव और मूल्यवान रैंकिंग अंक हासिल करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है।
बता दें कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली और मेक्सिको सहित छह देशों के कुल 96 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत के 56 बालक और 40 बालिकाएं इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में अपनी चुनौती की, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों भी टूर्नामेंट को और भी प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक बनाया।
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव हैं, ने राज्य में टेनिस को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण रायपुर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने में सक्षम हो गया है।
जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का सफल आयोजन छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। यह टूर्नामेंट न सिर्फ युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारने का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि राज्य में खेलों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।