अंबाला कैंट के युद्ध स्मारक के लिए 1857 से सम्बन्धित वस्तुए को कर सकते है दान
February 8th, 2021 | Post by :- | 336 Views

कुरुक्षेत्र, ( सुरेशपाल सिंहमार )    ।      उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि आजादी की प्रथम लड़ाई 1857 की क्रांति में जिन वीर जवानों ने बहादुरी दिखाई और अपनी शहादत दी, उनको नमन करने के लिए अम्बाला कैंट में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल युद्ध स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा कि इस भव्य और विशाल स्मारक की गैलरी में 1857 की क्रंाति से संबंधित वस्तुएं जिनमें राईफल/बंदूक, पिस्टल, बंदूक की गोली (मस्कट कर्टरिज), वर्दी, तलवार, चाकू, बैज, मैडल, दस्तावेज, 1857 की क्रांति पर जारी हुई पोस्टल स्टैम्प, डाक टिकट, पत्र या पत्र व्यवहार, मूल रूप में कोई समाचार पत्र, उस दौर की पेंटिंग, कोई मानचित्र या अन्य कोई भी वस्तु जो 1857 की क्रांति से संबंधित हो इत्यादि प्रदर्शित किया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति या परिवार के पास उनके पूर्वजों की धरोहर के रूप में उपरोक्त विषय में से कोई भी वस्तु है तो वह सरकार का दे सकते है। सरकार उस धरोहर को संजोकर रखेगी तथा इसे उपरोक्त युद्ध स्मारक की गैलरी में देने वाले महानुभावों के नाम व पते सहित प्रदर्शित किया जाएगा। अगर कोई भी महानुभाव अपनी व उनके पूवर्जों की धरोहर को देना चाहते हैं तो वह मोबाईल नम्बर 9463437252, 9888009339 पर सम्पर्क कर सकता है तथा ई-मेल वारमेमोरियल92एटरेटजीमेलडाटकॉम पर पत्र व्यवहार कर सकता है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review