लखनऊ में पहली ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल चैंपियनशिप गरियाबंद के चार खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ टीम में चयन एसपी राखेचा ने दी बधाई कहा– गर्व का विषय
गरियाबंद_लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7 से 11 अप्रैल 2025 तक “प्रथम ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-25” का आयोजन होने जा रहा है इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 35वीं वाहिनी पीएसी के स्टेडियम ग्राउंड में करेंगे इस प्रतियोगिता में देशभर की पुलिस टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें पुरुष वर्ग में 25 टीमें और महिला वर्ग में 12 टीमें भाग ले रही हैं छत्तीसगढ़ की टीम में गरियाबंद के चार खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ पुलिस की हैंडबॉल टीम भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को तैयार है पुरुष टीम के कोच प्रमोद रावत और सूरज बहादुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है खास बात यह है कि गरियाबंद जिले से चार खिलाड़ियों का चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए हुआ है इनमें पुरुष वर्ग से आरक्षक मनीष चंद्राकर और टीकम पटेल, साथ ही महिला वर्ग से आरक्षक दर्शाना यादव और नीलम यादव शामिल हैं ये सभी खिलाड़ी अपने कौशल से प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित हैं मनीष चंद्राकर का शानदार रिकॉर्ड आरक्षक मनीष चंद्राकर पहले भी नेशनल लेवल पर हैंडबॉल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं उनकी लगातार मेहनत और प्रदर्शन ने उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए एक मजबूत दावेदार बनाया है वहीं टीकम पटेल दर्शाना यादव और नीलम यादव भी अपने खेल से इस प्रतियोगिता में धमाल मचाने को तैयार हैं चुडामणि देवता रस्साकशी और शूटिंग में चमक गरियाबंद पुलिस के एक अन्य सितारे चुडामणि देवता ने भी खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है वे कबड्डी और शूटिंग जैसे खेलों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम ऊंचा करते रहे हैं। हालांकि वे इस बार हैंडबॉल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी उपलब्धियां गरियाबंद पुलिस की खेल प्रतिभा को दर्शाती है एसपी राखेचा ने दी बधाई बताया गर्व का क्षण गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इस मौके को जिले के लिए गर्व का क्षण बताया उन्होंने कहा, “हमारी पुलिस टीम के चार खिलाड़ियों का प्रथम ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन होना गर्व की बात है मनीष चंद्राकर टीकम पटेल, दर्शाना यादव और नीलम यादव ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है यह न केवल गरियाबंद बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात है। मैं इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम और ऊंचा करेंगे।”एसपी राखेचा ने आगे कहा, “हमारी पुलिस फोर्स न सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने में सक्षम है, बल्कि खेल के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है यह आयोजन पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करेगा ऐतिहासिक आयोजन का उत्साह यह पहली बार है जब ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय बलों की 37 टीमें हिस्सा ले रही हैं लखनऊ के 35वीं वाहिनी पीएसी के हैंडबॉल कोर्ट पर होने वाले ये मुकाबले पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और एकजुटता को बढ़ावा देंगे गरियाबंद पुलिस का गौरवशाली इतिहास गरियाबंद पुलिस के खिलाड़ी लंबे समय से विभिन्न खेलों में जिले का नाम रोशन करते आए हैं चाहे वह हैंडबॉल हो, कबड्डी हो या शूटिंग, इन खिलाड़ियों ने हर बार अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। इस बार भी लखनऊ में होने वाली इस चैंपियनशिप से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं क्या होगा खास?
• दिनांक: 7 से 11 अप्रैल 2025
• स्थान: 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ
• टीमें: पुरुष वर्ग में 25, महिला वर्ग में 12
• उद्घाटन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
• छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व: कोच प्रमोद रावत और सूरज बहादुर के नेतृत्व में टीम यह आयोजन न केवल खेल के प्रति पुलिस कर्मियों की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा, बल्कि उनकी मेहनत और अनुशासन को भी सामने लाएगा अब सबकी नजरें छत्तीसगढ़ की टीम और गरियाबंद के इन चार सितारों पर टिकी हैं, जो लखनऊ में इतिहास रचने को तैयार हैं।