वाछिंत अपराधीयों की धरपकड के विशेष अभियान मे पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर (पूर्व) की कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमति तेजस्वनी गौतम (भा.पु.से.) पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा ईनामी व वांछित स्थायी वारंटियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को अधिक से अधिक वांछित अपराधियों की तलाश कर गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया गया था। वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में श्री आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व व सुश्री लक्ष्मी सुधार सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर के निर्देशन में श्री अरुण कुमार पु०नि०, थानाधिकारी, पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री मोहम्मद शाहिद कानि0 2660. श्री राकेश कुमार कानि० 11541, की एक विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 07.04.2025 को वाछित अपराधियों की तलाश एवं धरपकड के दौरान टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना हाजा का वाछिंत स्थाई वारंटी कलाम उर्फ कमाल पुत्र श्री सुलेमान जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी. आमागढ़ कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को आसूचना संकलन कर न्यायालय द्वारा जारी स्थाई गिर० वारंट की पालना में गिरफतार किया गया है। उक्त वारंटी किसी थानाजात पर वांछित हो तो अविलम्ब सम्पर्क करें।