हरियाणा

लोगों में साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों में जागरूक होना होगा।

अम्बाला:अशोक शर्मा
महर्षि मार्कन्डेशवर स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा एक साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय लोगों में साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों में जागरूकता लाना था तथा कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला प्रवीण ने शिरकत की। स्कूल प्रिंसिपल निशा शर्मा ने साइबर आपराध पर पीपीटी के जरिये बच्चों को अवगत करवाया। सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला प्रवीण ने भी साइब रधोखाधड़ी/अपराध पर जानकारी दी तथा बतलाया की कैसे आज इंटरनेट के जरिये लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की खुद के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी इस अपराध से अवगत करवाना है। इसके साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बच्चों को कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत करवाया और हमेशा ऐसे अपराधों से बचने की सलाह दी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है.। कानूनी सहायता से यह सुनिश्चित होता है कि हर नागरिक को न्याय और निष्पक्ष सुनवाई तक समान पहुँच मिले कानूनी जागरूकता के लिए किए जाने वाले प्रयासों का महत्व इस वजह से है कि इससे समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है और वे न्याय पाने के लिए सक्षम होते हैं: कानूनी जागरूकता शिविरों के जरिए लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है ।
श्री प्रवीण ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कानूनी सहायता के जरिए समाज के कमजोर वर्गों को बिना पैसे या बहुत कम पैसे में कानूनी सेवाएं मिलती हैं कानूनी सहायता से लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा होती है । कानूनी सहायता से समाज के कमजोर वर्ग मजबूत बनते हैं और आत्मविश्वास के साथ जीने में सक्षम होते हैं । कानूनी सहायता से विधिक समता सुनिश्चित होती है । कानूनी सहायता से यह सुनिश्चित होता है कि हर नागरिक को न्याय और निष्पक्ष सुनवाई तक समान पहुंच मिले ।
श्री प्रवीण ने बताया की डीएलएसए का प्राथमिक कार्य उन व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता और सलाह प्रदान करना है जो कानूनी प्रतिनिधित्व का खर्च नहीं उठा सकते। यह सहायता दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक और श्रम मामलों सहित कई तरह के मुद्दों को कवर करती है।
श्री प्रवीण ने सभी विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा की उन्हें शुरू से अपना लक्ष्य बनाना चाहिए की वे भविष्य में क्या करना चाहते है व क्या बनना चाहते है और उसके लिए परिश्रम पढ़ाई के साथ साथ ही करते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों से बातचीत की व उनके विचार सुने।
इस दौरान मौके पर स्कूल स्टाफगण तथा 300 विद्यार्थी तथा रोटरी क्लब अम्बाला सेंटर के मेंबर तथा पैरालीगल वालंटियर अरविन्द जैन उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *