भिंडी सैदा पुलिस ने 230 नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुहिम “ड्रग्स पर वार” के तहत माननीय डीजीपी पंजाब जी के निर्देशानुसार सतिंदर सिंह आईपीएस, डीआईजी। बॉर्डर रेंज, अमृतसर तथा मनिंदर सिंह आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अमृतसर ग्रामीण, श्री हरिंदर सिंह गिल कप्तान (जांच) और श्री इंद्रजीत सिंह डीएसपी राजासांसी, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन भिंडीसैदां के दिशा-निर्देशों के अनुसार गश्त के दौरान बचित्तर सिंह उर्फ सबा, पुत्र पंजाब सिंह, निवासी गांव भिंडीसैदां को चौक गांव वरियाम से 230 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस संबंध में मामला नं. उक्त आरोपी के खिलाफ भिंडीसैद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के आगे-पीछे के संबंधों की गहन जांच की जा रही है तथा अन्य किसी की संलिप्तता सामने आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।