हरियाणा

युवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी , उतना देश करेगा तरक्की : डॉ अरविंद शर्मा

सोनीपत के गोहाना से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट

     सहकारिता , कारागार , निर्वाचन , विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैकाले शिक्षा पद्दति को बदल कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करके देश के युवाओं को रुचि और योग्यता अनुसार शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र, समाज को मजबूत बनाने का अवसर दिया है। आज हमारी युवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी, उतना ही देश तरक्की करेगा।

बीती देर शाम गीता विद्या मंदिर विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अपने मुख्यातिथि संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विक्रमी सम्वत नववर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि हमारा युवा रचनात्मक बने, संस्कारवान बने। इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करते हुए इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तेजी से लागू करते हुए अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री खुद नवाचार और अनुसंधान पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बजट में भी आवश्यक प्रावधान किया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद युवाओं से जुड़ते हैं, उनसे परीक्षा पर चर्चा करते हुए उनको प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए उनका मकसद है कि देश की युवा पीढ़ी ज्ञानवान व संस्कारवान बने। तभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में उनकी भागीदारी हो सकेगी। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शिक्षकों व अभिभावकों से आह्वान किया कि वो युवाओं के साथ जुड़ें और उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने खुशी जताई कि गीता विद्या मंदिर विद्यालय गोहाना इलाके में 46 सालों से शिक्षा की अलख जगा रहा है। आज अलग-अलग क्षेत्र में इस विद्यालय से पढ़कर युवा अच्छे पद पर जा कर जनसेवा, देशसेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विद्या भारती हरियाणा के प्रांत शैक्षणिक प्रमुख शेषपाल, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी, इंद्रजीत विरमानी, बलराम कौशिक, गीता विद्या मंदिर विद्यालय अध्यक्ष तिलकराज, प्रबंधक डॉ मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष मजोज झा, कोषाध्यक्ष मुकेश सहवाल, पूजा सैनी, कमलेश भाटिया, दिनेश तनेजा, महेन्द्र भारद्वाज, प्रदीप कुमार, शशि भूषण, धीरज, श्यामलाल प्रधान, सत्यनारायण सैनी, हेमंत शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *