*मनोज शर्मा,चंडीगढ़* । प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़, जो कि क्षेत्र का एक ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र है, में वर्तमान समय में भव्य शिव मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह निर्माण कार्य श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक सशक्त धार्मिक धरोहर बन सके।
शिव ठाकुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नरेंद्र वर्मा ने मंदिर निर्माण हेतु समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा,यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति,परंपरा और एकता का प्रतीक है। हर एक व्यक्ति का योगदान इस कार्य को और भी भव्य और सफल बना सकता है।
प्रधान नरेंद्र वर्मा ने जनता से तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इच्छुक श्रद्धालु निर्माण कार्य में आर्थिक, सामग्री या श्रमदान के माध्यम से भाग ले सकते हैं।