Uncategorized

धानमंडी का एकमात्र शौचालय: गंदगी से भरा: टूटे गेट: भवन में नशेड़ी फेंकते खाली शीशीयां: न सफाई न सुरक्षा: ठेकेदार उठाता लाखों रूपए के बिल

गजसिहपुर,(यश कुमार)। स्थानीय धानमंडी का एकमात्र शौचालय गंदगी के ढेर व खाली नशे की शीशीयों से भरा पड़ा है व गेट टूटे हुए पड़े हैं अन्य कोई मल-मूत्र त्याग की व्यवस्था नहीं होने से धानमंडी के मजदूर,किसान, व्यापारी सभी इसका उपयोग करते हैं यहां तक कि किराना, कपड़ा, मनियारी दुकानदार भी इसमें जाते हैं परन्तु सफाई न होने व भयंकर बदबू होने तथा गंदगी के ढेर होने पर अन्य व्यवस्था नहीं होने से मजबूरन इसका प्रयोग करते हैं या आसपास कोई खाली दिवार ढूंढते हैं जिसकी ओट लेकर मल-मूत्र त्याग कर सकें महिलाओं के लिये तो कुछ भी व्यवस्था धानमंडी के आसपास नहीं है इससे पूर्व पुरुषों के लिये दो तीन अन्य मूत्रालय थे परन्तु अब उन्हें हटा दिये जाने से लोग काफी परेशान हैं एक मूत्रालय व्यापार मंडल कार्यालय के पास था इसका संचालन नगरपालिका करती थी जिसे तोड़ दिया गया दूसरा मंडी समिति के पास था इसका संचालन मंडी समिति करती थी परन्तु इसे तोड़कर नया बनाना था कि यह मामला कोर्ट में चला गया व परिवादी ने स्थगनादेश ले लिया जिससे निर्माण रुक गया अब एकमात्र शौचालय करनपुर रोड पर सब्जी मंडी के पास है जिसका भवन निर्माण मंडी समिति ने करवाकर इसे सुलभ कांप्लेक्स को दे दिया व इसका लाखों रूपए का भुगतान मंडी समिति सफाई व रखरखाव के लिये सुलभ कांप्लेक्स को दे रही है परन्तु सुलभ कांप्लेक्स लाखों रूपए भुगतान लेकर भी सफाई व्यवस्था व रखरखाव नहीं कर रहा सुलभ कांप्लेक्स ने इसको ठेका पर दे रखा है ठेकेदार केवल भुगतान लेने आता है भुगतान लेकर चला जाता है उसकी सफाई, सुरक्षा व अन्य व्यवस्था है या नहीं इसकी उसे कोई परवाह नहीं है जिस कारण मंडी के नागरिक परेशान होकर रोष व्यक्त कर रहे हैं और शिक़ायत दर्ज करा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *