(राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2025) मुख्यमंत्री ने 22 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को पुलिस पदक एवं मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा (आरपीए में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने किया रक्तदान)
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं 18 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को पुलिस पदक से नवाजा गया।मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने वालों में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट मालिनी अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस सतर्कता प्रफुल्ल कुमार, उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ प्रीति चंद्रा एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर राशि डोगरा डूडी शामिल है। पुलिस पदक प्राप्त करने वालों में उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा शिवराज मीना,एसपी जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी,एसपी इन्टेलिजेन्स रतन सिंह, पुलिस निरीक्षक आरपीए जयपुर धीरज वर्मा, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसएसबी ज़ोन उदयपुर अंजना मालवी, सेवानिवृत्त कंपनी कमांडर एसडीआरएफ करणी सिंह, पुलिस उप निरीक्षक तकनीकी सेल एसएसबी जयपुर गंगा सिंह गौड, सहायक उपनिरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण रामावतार मीना, सहायक उपनिरीक्षक कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज सरफराज मोहम्मद, हैड कांस्टेबल द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा प्रहलाद मीना, हैड कांस्टेबल नवीं बटालियन आरएसी टोंक अखेराज सिंह, हैड कांस्टेबल आरपीए जयपुर विक्रम सिंह, हैड कांस्टेबल सीआईडी सीबी हरिकिशोर शर्मा, कांस्टेबल थाना सामोद पूरन मल, कांस्टेबल चालक सीआईडी सीबी प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल सीआईडी सीबी सलीम खान, कांस्टेबल पुलिस नियंत्रण कक्ष आयुक्तालय जोधपुर ओमप्रकाश सीरवी एवं कांस्टेबल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जयपुर हरगोविंद शामिल थे।
*54 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों ने किया रक्तदान:
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आरपीए परिसर स्थित डिस्पेंसरी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के शुभारम्भ पर डीजीपी श्री यूआर साहू ने रक्तदान की महत्ता के बारे में बताते हुए शिविर में रक्तदान करने वाले अधिकारियों और जवानों की मौके पर हौसला अफजाई कर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया।
*डीजी प्रियदर्शी व एडीजी सेंगाथिर ने धर्मपत्नी के साथ किया रक्तदान:
राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित रक्तदान शिविर में महानिदेशक साइबर क्राइम हेमन्त प्रियदर्शी और उनकी धर्मपत्नी राशि राठौर, अतिरिक्त महानिदेशक एवं निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर और उनकी पत्नी सत्या ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह, उपमहानिरीक्षक पुलिस एसएसबी विकास कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक पुलिस परिस देशमुख, डीसीपी अमित कुमार व एसपी कुंदन कावरिया सहित 54 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।