जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्रीमती तेजस्वनी गौतम IPS ने बताया कि पुलिस थाना लालकोठी जयपुर के ईलाके में दिनांक 10.4.2025 को सरफराज होटल एमडी रोड के सामने से एक व्यक्ति का अपहरण हो गया है। उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात का खुलासा करने कि लिये श्री आशाराम चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) के मार्गदर्शन में तथा श्री नारायण बाजिया सहायक पुलिस आयुक्त, गांधी नगर जयपुर पूर्व, बन्नालाल पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लालकोठी जयपुर (पूर्व) के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।दिनांक 10.04.2025 को श्री मुख्त्यार कुरैशी पुत्र श्री अब्दुल अजीज उम्र 43 साल जाति मुसलमान निवासी नियर साईधाम काली बैरी भूरी बैरी सूर सागर थाना सूर सागर जिला जोधपुर ने दर्ज करवाया कि मैं मुख्त्यार कुरैशी दिनांक 9/4/2025 को सरफराज होटल में रूका हुआ था। समय करीब 4 पीएम के लगभग मेरे पास होटल में 7-8 व्यक्ति आये जिनमें अमन, शाहिल, शाहरूख थे बाकि के नाम में नहीं जानता हूं जिन्होने मेरे को होटल से बाहर बुलाया बाहर खड़ी एक सेन्ट्रों गाडी में जबरदस्ती डाल कर सांगानेर की तरफ ले गये । मेरे साथ इन्होनें मारपीट की, मेरे साथ मेरा लडका अयान भी होटल में रूका हुआ था जिसने लालकोठी पुलिस को सूचना दी तथा लालकोठी पुलिस आकर मेरे को सांगानेर इन लोगों से बचाया फिर लालकोठी थाना पुलिस मुझे व इन लोगों को पकडकर थाने में ले आई। हमारा आपस में विदेश जाने को लेकर पैसा का विवाद था। मेने एजेन्ट से पैसे दिलाने के लिए इन लोगों को बोला था लेकिन ये नहीं माने तथा मेरा जबरदस्ती अपहरन कर मारपीट की इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे आदि पर अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू कर अपहर्त को घटना के चार घंटे के अन्दर सांगानेर ईलाके से किया दस्तयाब तथा मुलजिमानों को भी गिरफतार कर लिया गया। प्रकरण में अन्य मुलजिमान की तलाश जारी है।