छत्तीसगढ़

अमलीपदर तहसील क्षेत्र ग्राम चिकली में मड़ाई मेला का आयोजन हुआ संपन्न 

अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत चिखली में हर साल की भांति 2025 में भी इसी वर्ष देवी देवताओं का मड़ाई मेला कार्यक्रम किया गया जिसमें पूरा गरियाबंद जिले एवं अन्य राज्य उड़ीसा से आए हुए श्रद्धालु बहुत ही आनंद प्राप्त किए 13 अप्रैल रविवार 2025 को चीखली में मड़ाई मेला रखा गया था जिसमें आस पास की नजदीकी गांवों के छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी-देवताओं को पुजारी ने फुल डोबला देकर आमन्त्रित किया गया था जिसमें गांवों के देवी-देवताओं ने कुर्सी घण्टी लेकर ग्राम पंचायत चिखली मड़ाई मेला स्थल तक पहुंचे 30 से 35 गांवों की देवी-देवताओ ने पदार्पण किया जिसे देखकर ग्रामीणों में भारी उत्साहित देखने को मिला और मेला उत्सव को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई थी मां ठाकुराणी और मां पंचमुखी काली देवालय में 30 से 35 देवी-देवताओं का पदार्पण हुआ इस मड़ाई मेला उत्सव में सभी देवी-देवताओं का एक सम्मेलन किया जाता है अनेक देवी-देवताओं का पदार्पण होता है जिसे देखने के लिए नजदीकी गांव के माता भाई बहने एवं छोटे छोटे बच्चे देखने आते है ग्राम पंचायत चिखली के ग्रामीण किसानों के द्वारा तन मन धन सहयोग से मड़ई मेला सफल किया गया जिसमें शामिल हुए जिले के जनप्रतिनिधि एवं गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं युवाओं माताएं बहने उपस्थित थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *