पंजाब

गांव के तालाबों की सफाई का काम गेहूं की कटाई के साथ शुरू होना चाहिए – ईटीओ 

गांव के तालाबों की सफाई का काम गेहूं की कटाई के साथ शुरू होना चाहिए – ईटीओ
जंडियाला गुरु, 12 अप्रैल कुलजीत सिंह
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गेहूं की कटाई के साथ ही गांवों में छप्पड़ों को खाली करने और सफाई का काम शुरू कर दें। आज अपने कार्यालय में आए विभिन्न गांवों के लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय गांवों की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी की निकासी है और इसका समाधान गांवों के तालाबों की सफाई से ही हो सकता है, इसलिए हमारी सरकार ने इस वर्ष के बजट में गांवों के लिए विशेष रूप से धन आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खेतों से गेहूं की कटाई होते ही गंदे पानी की निकासी करवाई जाए तथा तालाबों को गहरा करवाया जाए तथा तालाबों को थापर मॉडल के रूप में विकसित करके इस पानी का प्रयोग फसलों के लिए किया जाए, ताकि गांवों में गंदे पानी की निकासी का भी समाधान हो तथा यह पानी बेकार गलियों में फैलने की बजाय फसलों की सिंचाई के लिए प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए, जिसके तहत कूड़ा-कचरा एकत्रित कर उसका आगे प्रसंस्करण करने का कार्य शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि यह कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *