गजसिंहपुर,(यश कुमार)। डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ गजसिंहपुर द्वारा बाबा साहेब की जयंती को बडे ही धूमधाम से बनाया जाएगा संघ के सचिव सुखराज कालवा ने बताया कि बाबा साहब की जयंती समारोह का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन गजसिंहपुर में 14 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे किया जाएगा इस कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं तथा जिन्होंने जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया है एवं जिन्होंने स्नातक में 65 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं व जिन्होंने नीट, आईआईटी परीक्षा, नेट उत्तीर्ण की हो, जिनका राजकीय सेवा में अंतिम चयन हुआ हो ऐसी प्रतिभाशाली व्यक्तियो को सम्मानित किया जाएगा ।