गजसिंहपुर,(यश कुमार)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीगंगानगर में सभा को संबोधित किया और शिवपुरी हैड का निरीक्षण भी किया उसके उपरांत गजसिंहपुर के लिए रवाना हुए गजसिंहपुर के रायसिंहनगर भारतमाला रोड़ पर स्थित राज रिसोर्ट पैलेस पर सीएम भजनलाल शर्मा का पृथ्वी पाल सिंह संधू की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया पृथ्वी पाल सिंह संधु सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत करने के लिए स्वागत स्थल पर मौजूद रहे उनके आगमन पर पुष्प वर्षा करते हुए और जयकार के नारे लगाते हुए मंच पर लाया गया हालांकि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा निर्धारित समय से लगभग चार घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग शांति से पंडाल में बैठे रहे कस्बेवासियों ने उस समय आश्चर्य व्यक्त किया कि कस्बे में आयोजित भाजपा के इस कार्यक्रम में कस्बे के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व अन्य कोई पदाधिकारी या पार्षद मौजूद नहीं था भाजपा का मात्र एक पार्षद नानक काठपाल मौजूद रहा इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने स्वागत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले की किसानों की समस्याओं का पता है उनके दो बजट में किसानों के लिये काफी सुविधायें दी गई है इस क्षेत्र की नहरों माईनर व खालों के लिये 3400 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं 40 करोड़ रूपये श्रीगंगानगर सचिवालय के लिये और गाजर मंडी भी स्वीकृत की है उनकी सरकार किसानों, मजदूरों, युवाओं व बहिनों के लिये काम करती है किसानों की गेंहू, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है किसानों की बिजली पानी की व्यवस्था कैसे हो ये हम जानते हैं इस अवसर पर भाजपा नेता पृथीपाल सिंह संधू ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए नहरों में पानी व शुगर मिल में सुधार की मांग करते हुए कहा कि गंगानगर के किसान पंजाब जाकर गन्ना बेच रहे हैं उन्होंने नशा बंद करने की भी मांग की और कहा क्षेत्र के अनेकों युवाओं की मौत नशा से हुई है उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहाल चंद मेघवाल, सतपाल सिंह चानी, नरेश मिगलानी, महेंद्र पाल मिगलानी, गणेश कोचर, गुरचरण सिंह, कृष्ण लाल मिगलानी इत्यादि मौजूद रहे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय थाना अधिकारी सीर कौर अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड़ पर नज़र आई कार्यक्रम सम्बोधन के पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए ।