मनोज शर्मा,चंडीगढ़।महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन की एक बैठक का आयोजन हाल ही में किया गया, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 28 अप्रैल 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मनीमाजरा माता मनसा देवी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने बताया कि संगठन पिछले 12 वर्षों से नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजित करता आ रहा है। इस बार भी रक्तदान शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं और सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं।
इस बैठक में चेयरमैन सतबीर गर्ग के साथ-साथ प्रधान नेम चंद गुप्ता, दीप चंद गोयल, सुभाष जैन, श्यामलाल (मोड़), सुशील अग्रवाल,बृज मोहन गुप्ता,श्रीनिवास कासल,मनोज अग्रवाल,दयाल शरण,संजय गर्ग,वीरेंद्र बंसल,विशाल गुप्ता ,हरिंद्र,देवेन्द्र,बालकृष्ण,प्रवीण मित्तल,तिलक, देवराज,सुशील गर्ग,गौरव गर्ग,सुशील अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया और शिविर को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धता जताई।
संगठन सभी नागरिकों से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दें।