छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की उभरती हुई इवेंट ऑर्गनाइज़र नेहा पटेल एक हाउसवाइफ़ से सफल उद्यमी बनने तक का प्रेरणादायक सफर

गरियाबंद_रायपुर।जब इच्छाशक्ति और मेहनत साथ हो तो सफलता भी कदम चूमती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है छत्तीसगढ़ की सक्सेसफुल इवेंट ऑर्गनाइज़र नेहा पटेल ने एक साधारण हाउसवाइफ़ से लेकर निहार प्रोडक्शन की मालकिन बनने तक का उनका सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह उन सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल है जो अपने सपनों को नई उड़ान देना चाहती हैं नेहा पटेल का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ वहीं से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। 2016 में शादी के बाद वे रायपुर, छत्तीसगढ़ आ गईं और करीब 7–8 साल तक परिवार की ज़िम्मेदारी निभाते हुए एक हाउसवाइफ़ के रूप में जीवन जिया लेकिन उनके भीतर कुछ अलग करने की ललक हमेशा रही उन्होंने सबसे पहले मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया और फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। एक छत्तीसगढ़ स्तर के मॉडलिंग शो में बेस्ट स्टाइलिस्ट का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। नेहा ने गोवा में आयोजित नेशनल लेवल के मॉडलिंग शो में सेकेंड रनरअप रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम शुरू किया, जिससे उन्हें छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार करण खान के साथ म्यूज़िक वीडियो “नवा नवा लुगरा” में काम करने का अवसर मिला इसके बाद वे लगातार कई सॉन्ग्स और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनीं नेहा पटेल ने फिर एक इवेंट कंपनी में इवेंट मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर अनुभव लिया और वहाँ से सीखने के बाद अपनी खुद की इवेंट कंपनी “निहार प्रोडक्शन” की नींव रखी इस बैनर के तहत उन्होंने 4–5 बड़े इवेंट्स आयोजित किए, जिनमें छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं आज नेहा पटेल का नाम इवेंट इंडस्ट्री में जाना-पहचाना बन चुका है। हाल ही में उन्होंने निहार प्रोडक्शन के नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है। इस चैनल पर उन्होंने हाल ही में आयोजित मॉडलिंग शो के विजेताओं को लेकर एक धमाकेदार म्यूज़िक वीडियो “लहर बुंदिया” लॉन्च किया है, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है नेहा पटेल का यह सफर यह साबित करता है कि अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता आने वाले समय में निहार प्रोडक्शन और नेहा पटेल से और भी बड़े प्रोजेक्ट्स की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *