हरियाणा

आगामी 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए पूरा हरियाणा तैयार है खड़ा – ऊर्जा मंत्री अनिल विज

अम्बाला:अशोक शर्मा।। हरियाणा ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए पूरा हरियाणा तैयार खड़ा हैं क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट का शिलान्यास कर एक बहुत बड़ी सौगात देने का काम करेगें। इस प्लांट के लगने से हरियाणा में बिजली की उत्पादकता बढेगी और इससे निर्बाध रूप से लोगों को बिजली की सुविधा मिलेगी।
आज विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की उपस्थिति में लोक निर्माण विश्राम गृह, अम्बाला छावनी में भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक ले रहे थे।
उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना में दो किलोवॉट के तहत एक लाख 10 हजार रूपए की सब्सिडी तक सौलर पैनल लगाने का लाभ दिया जा रहा है तथा अम्बाला छावनी में इस योजना के तहत हमें अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जुड़ते हुए उनके घरों पर सौलर पैनल लगवाने चाहिए। इसी प्रकार, 10 किलोवॉट के तहत टयूब्वैल पर सौलर पैनल पर भी सब्सिडी दी जाती हैं और जिसके चलते बहुत बड़ी संख्या में यह पैनल लगाए भी जा चुके हैं। इसके तहत किसानों को भी काफी सुविधा मिल रही हैं।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला हर मामले में नम्बर एक रहता है। पार्टी द्वारा जो भी दायित्व एवं जिम्मेवारी उन्हें सौंपी जाती है वे उस पर खरा उतरते हैं और यह सब कार्यकर्ताओं की ताकत से हो पाता हैं। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति की है विकास की, काम की और कार्यकर्ताओं की। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी से 40 बसे यमुनानगर जाएगी, इसके लिए हर बस के लिए एक कमांडर नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बसे समयबद्ध तरीके से यमुनानगर के लिए रवाना हो, वहां पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
इसी प्रकार, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यमुनानगर में 7272 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले 800 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट की आधारशिला रखेगें। श्री पंवार ने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती के मौके पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यमुनानगर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह एवं जोश है। उनका भव्य स्वागत करने के लिए लोग आतुर हैं। उन्होनें इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा पदाधिकारी को 14 अप्रैल को यमुनानगर में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि अम्बाला छावनी से 40 से अधिक बसें यमुनानगर जाएगी। बसों में लोगों के लिए पेयजल व जलपान की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करवाई गई हैं। सभी लोग समय से कार्यक्रम के लिए पहुंचे।
इस मौके पर नगर परिषद् अध्यक्ष स्वर्ण कौर, भाजपा पदाधिकारी किरण पाल चौहान, रामबाबू यादव, जसबीर जस्सी, बलविन्द्र सिंह शाहपुर, मदन लाल शर्मा, अजय बवेजा, हर्ष बिन्द्रा, मोहित कौशिक, विपिन सोनी, बलकेश वत्स, ओम सहगल, दीपक भसीन, बीएस बिन्द्रा, के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *