पंजाब

साइक्लोथॉन का हुआ जिले में हुआ आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब बंचारी के ढ़ोल-नगाड़ों व पुष्प वर्षा से किया यात्रा का स्वागत

होडल, (एम.एस.भारद्वाज): हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा बुधवार को गांव भीमसीका से पलवल जिला में प्रवेश कर गई। साइक्लोथॉन के स्वागत में लोगों ने पलक-पावड़े बिछा दिए और फूल वर्षा व मलाओं से भव्य स्वागत किया। साइकिल यात्रा का गांव बंचारी के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ आमजन व जिला प्रशासन की ओर से गरिमामयी ढंग से भव्य स्वागत किया गया। साइक्लोथॉन के दौरान बंचारी के ढोल-नगाड़ों पर थिरकते नजर आए। गांव भीमसीका से जिले की सीमा में प्रवेश करने पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, मनोज रावत सहित प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया तथा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। विधायक हरिंद्र सिंह के साथ-साथ उपायुक्त, भाजपा जिला अध्यक्ष और अतिरिक्त उपायुक्त ने भी साइकिल यात्रा में हिस्सा लेते हुए साइकिल चलाई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आमजन को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए जागरूक किया।
युवा वर्ग नशे का त्यागकर प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत विजन को करें साकार: हरिंद्र सिंह
साइक्लोथॉन यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर विधायक हरिंद्र सिंह ने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश-प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही हैं। सभी नागरिक विशेषकर युवा वर्ग नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग भारत देश को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। यह यात्रा हर दिन पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रदेशभर के लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ रही है। हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए हर घर से हर सदस्य को आगे आकर सरकार की सकारात्मक और सार्थक पहल में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने साईक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जिलावासियों को जागरूकता संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा विनाश की जड़ है, जिसका सभी को त्याग करना चाहिए। हरियाणा सरकार की ओर से निकाली जा रही यह ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज पलवल की धरा से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देश-प्रदेश तक गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए और अपनी ऊर्जा को प्रयोग देश को आगे ले जाने में करना चाहिए।
लोटे में नमक डालकर लिया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प
साइक्लोथॉन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए चल रहे हैंं, जो एक मजबूत सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र सहित हरियाणा प्रदेश को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध बढ़चढकऱ लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *