हरियाणा

विधायक हरिंदर सिंह के नेत्रत्व में होडल में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 

होडल (एम एस भारद्वाज),पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकताओं के अलावा पार्टी द्वारा बनाए गए नए सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह, मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह प्रजापति, शीशपाल, प्रेमराज तंवर, भगत सिंह बेनीवाल, डा तेजबीर सिंह, बलबीर सिंह, लखनलाल, मोनू कालड़ा, जगमोहन गोयल, मनोज सोरात, राजपाल सोहा, रणबीर, प्रकाश गोयल, डा जेके मित्तल आदि पार्टी कार्यकताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के लिए रोड की हड्री के समान काम करता । भाजपा में सभी कार्यकताओं का पूरा मान सम्मान किया जाता है। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने वाले सभी पार्टी कार्यकताओं को पार्टी सदस्यता बढ़ाने, केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। हरिंदर सिंह ने कहा कि होडल छेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। शहर और हाईवे को तिरंगा लाइटो से सजाने के अलावा करोड़ों के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में हमारा बूथ सबसे मजबूत की सराहना करते हुए सभी सक्रिय कार्यकताओं का धन्यवाद किया तथा बूथ स्तर पर बनाए गए नए सदस्यों का सम्मान किया। भाजपा विधायक ने 9 अप्रैल को शहर में आने बाली साइकिलोयान रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही नशाखोरी बंद करने में सहयोग करने को कहा। कार्यक्रम से पहले भाजापा विधायक हरेंद्र सिंह के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर विधानसभा मंडल अध्यक्षों एवं पूर्व जिला अध्यक्ष के अलावा अन्य पार्टी कार्यकताओं ने फूल माला पाकर स्वागत किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन को जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह के अलावा अन्य पार्टी सदस्यों ने भी संचोधित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *