राजस्थान

(जयपुर हिट एंड रन केस में मुआवजे का ऐलान) मृतकों के परिजनों को मिलेगी संविदा पर नौकरी

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में (7 अप्रैल) सोमवार की रात को एक कार ने 9 लोगों को रौंदा था जबकि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5 लोगों का इलाज अब भी एसएमएस अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे जिसके बाद सरकार मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है साथ ही संविदा पर नौकरी देने का भी ऐलान किया है।
*5 घायलों का इलाज जारी:
राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात हुए हिट एंड रन मामले में 4 लोगों की मौत हो चुकी जिनमे मंगलवार सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दोपहर तक एक और घायल की मौत हो गई। इससे पहले ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई ये सभी SMS अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, अभी भी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
*फरार ड्राइवर गिरफ्तार:
हिट एंड रन केस के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मौके से फरार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है उसका नाम उस्मान है। जयपुर के वीकेआई इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है। सोमवार रात वो नशे में धुत होकर अपनी अल्कजार कार चला रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और फिर उसने नाहरगढ़ रोड पर कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग हो रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *