हरियाणा

जंडियाला गुरु में ए.सी. की पाइपें तथा तारें चुराने वाले चोरों से लोग त्रस्त । लोगों का पुलिस पर भारी रोष

जंडियाला गुरु में ए.सी. की पाइपें तथा तारें चुराने वाले चोरों से लोग त्रस्त । लोगों का पुलिस पर भारी रोष ।
 जंडियाला गुरु 9 अप्रैल (कुलजीत सिंह) अज्ञात चोरों द्वारा मदन अस्पताल के ए.सी. की पाइपें तथा जनरेटर की तारें चुरा ली गई। पिछले रविवार को अस्पताल के बाहर खड़े अस्पताल के पीआरओ का मोटरसाईकिल भी चुरा लिया गया। इसके पहले पिछले साल भी चोरों ने इसी अस्पताल के ए.सी. की तारें चुराई थी । अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचित करने के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई । अस्पताल के ट्रस्टी एडवोकेट के.आर. जैन ने दुखी होते हुए बताया कि जंडियाला गुरु उनकी जन्मभूमि है । उन्होंने जंडियाला गुरु के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह चैरिटेबल अस्पताल खोला है । लेकिन चोरों ने एक साल में ही उनके अस्पताल में तीन बार ए.सी. की कॉपर पाइपें तथा वायरिंग की तारों सहित जनरेटर की तारें चुरा ली है । उस कारण उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । पुलिस प्रशासन को बार बार संपर्क करने पर भी कोई कार्यवाई नही हुई । जबकि उन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है । एडवोकेट जैन ने दुखी होते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो वह इस चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे । इस अवसर पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान एडवोकेट राज कुमार मल्होत्रा, एडवोकेट अमरीक सिंह मल्होत्रा भी उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *