छत्तीसगढ़

हिंदू रक्षा मंच के नेतृत्व में आज नगर में निकलेगी प्रभु श्रीराम की भव्य और विशाल शोभायात्रा

गरियाबंद_श्री रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद में हिन्दू रक्षा मंच के तत्वाधान में भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर बाद श्रीराम जानकी मंदिर से शुभारंभ होकर पूरा नगर भ्रमण करेंगी। शोभा यात्रा के दौरान सौर्य प्रदर्शन के लिए धमतरी और कोपरा का अखाड़ा प्रदर्शन, ओडिशा का प्रसिद्ध घूमड़ा नृत्य बुलाया गया है। इसके साथ ही शोभा यात्रा में प्रथम पंक्ति में ध्वज वाहक के रूप हनुमान जी चलित वानर सेना के अगुवाई करेंगे। शोभा यात्रा में सनातनी परंपरा का निर्वहन करते हुए जीवंत झांकी रहेगी। बग्गी में अयोध्या के तर्ज पर प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा विराजित होगी। वहीं रामदरबार की जीवंत झांकी शोभा यात्रा के साथ चलेगी। इसमें छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त गौरी धुमाल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। श्रीराम नवमी के अवसर पर मुख्य मंच तिरंगा चौक से धर्मगुरु भगवताचार्य युवराज पांडे के साथ राजिम विधायक रोहित साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर मंच में विराजमान होकर शोभायात्रा में शामिल सभी सनातनी का स्वागत करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू रक्षा मंच के प्रकाश चंद रोहरा, मनोज खरे, विनय दासवानी, परस देवांगन, संदीप सरकार, राजू तिवारी, तामेश्वर सोनी, पुष्पक देवांगन, उमेश सिंग, रितेश टांडी, बाबा सोनी, उत्तम सोनी, ऐश्वर्य यदु, हिमांशु गुप्ता के साथ साथ नगर के सभी सामाजिक संगठन, व्यवसायिक संगठन, धार्मिक संगठन, समस्त मातृ शक्ति संगठन के साथ साथ नगर के प्रबुद्धजन जुटे हुए है। आयोजन को लेकर हिंदू रक्षा मंच के पदाधिकारी लगातार नगरवासियों के बीच पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान कर रहें है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *