हरियाणा

संदीप सचदेवा ने प्रमुख नालों का नगर निगम के अफसर के साथ किया सर्वे, फिर नगर निगम पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं।

अम्बाला:अशोक शर्मा
अंबाला शहर में पानी निकासी की बड़ी समस्या को लेकर एडवोकेट संदीप सचदेवा अब युद्ध स्तर पर काम करवाने को लेकर मैदान में उतर चुके हैं. शहर के वह नाले और इलाके जिन्हें कोई आम नगर निगम कर्मचारी भी जाकर नहीं देखता था, वहां पर नगर नगर कमिश्नर और जॉइंट नगर निगम कमिश्नर को साथ एडवोकेट संदीप सचदेवा समस्याएं दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं।

आज दोपहर अपने दौरे की शुरुआत करते हुए एडवोकेट संदीप सचदेवा नगर निगम के अफसरों सहित जगाधरी गेट के नजदीक फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंचे. जहां रुके हुए नालों की सफाई का कार्य पहले ही शुरू करवाया जा चुका था. संदीप सचदेवा के साथ भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी मेयर राजेश मेहता, मंडल अध्यक्ष मनीष आनंद, अमन सूद, रपार्षद शोभा पूनिया, भाजपा के नेता रितेश गोयल,प्रीतम सिंगल अरुण मेहंदीरत्ता मौजूद रहे।

फ्रेंड्स कॉलोनी से लेकर जगाधरी गेट तक के नाले में जो रुकावटें थी उनकी समस्याओं को समझ कर उनके निदान के लिए नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता की मौजूदगी में कर्मचारियों को आदेशित करवाने के उपरांत, संदीप सचदेवा नगर निगम की पूरी टीम को लेकर सेशन ड्रेन नजदीक पुलिस ऑडिटोरियम पहुंचे।

पुलिस ऑडिटोरियम के साथ लगते ट्रेन की समस्याओं को नगर निगम के अधिकारियों को समझाने के बाद सेशन ट्रेन के दूसरे छोर पर जो की सेक्टर 7 और विजयनगर के बीच में है जहां अमूमन कोई सफाई कर्मचारी नहीं जाता, वहां पर नगर निगम कमिश्नर को ले जाकर उन्होंने रेलवे लाइन के नीचे जो नाले में रुकावटें हैं उनका प्रत्यक्ष रूप से दिखाया और अधिकारियों को यह समझाने का प्रयास किया कि इन्हीं छोटी-छोटी रूकावटों की वजह से शहर के नाले बरसात के समय पर ओवरफ्लो हो जाते हैं जिनकी वजह से आम लोगों के घरों में पानी जाता है।

पत्रकारों से बात करते हुए एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि पानी निकासी अंबाला शहर की सबसे प्रमुख समस्या है, इस समस्या से निपटने के लिए हमें बरसात के मौसम से के पहले ही तैयारी करनी होगी. इसके लिए यह आवश्यक है कि जो नाले हमारे शहर में पहले से बने हुए हैं उन्हें अच्छी तरह से साफ करवा लिया जाए. इसके साथ-साथ जितने छोटे नाल इन बड़े नालों तक आते हैं उनमें भी जहां-जहां रुकावटें हैं उन्हें हटवाया जाए. इसके साथ-साथ शहर के बीचो-बीच बने जो एक दो तालाब बचे है, उनका जलस्तर कम करवा दिया जाए ताकि बरसात के दिनों में पानी को रुकने के लिए जगह मिल सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *