छत्तीसगढ़

ज्वारा विसर्जन में शामिल हुए विधायक रोहित साहू, मां दुर्गा से मांगी क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना

गरियाबंद_रविवार को चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन गरियाबंद में आयोजित ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू ने पूरे श्रद्धा भाव से शामिल हुए। विसर्जन यात्रा में विधायक ने सभी ग्राम देवी देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की इस दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा कि चैत्र नवरात्रि शक्ति, साधना और समर्पण का पर्व है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने मां दुर्गा से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व जिप सदस्य चंद्रशेखर साहू, सागर मयाणी, अजय रोहरा, आशीष साहू, सभापति खेमसिंह बघेल, सूरज सिन्हा, प्रतीक सिंह, यश मिश्रा, नमन सेन सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ज्वारा विसर्जन यात्रा ढोल-नगाड़ों, मां दुर्गा के जयकारों और भक्ति गीतों के बीच नगर शीतला मंदिर से छिंद तालाब तक निकाली गई। श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में सजधज कर यात्रा में शामिल हुए। मां के भक्ति गीत से वातावरण भक्ति-मय हो उठा। इस अवसर पर समिति ने विसर्जन यात्रा एक दौरान गर्मी को देखते हुए मार्ग में ग्रीन मेट लगाई थी, साथ ही महिलाओं को गर्मी से राहत देने लगातार पानी भी डाला गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *