ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत डीएसटी टीम की आसूचना पर थाना गोविन्दगढ़ पुलिस टीम व डीएसटी टीम की संयुक्त टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ की कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला जयपुर ग्रामीण में शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास युवा पीढी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए नशे की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां के निर्देशन में ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी अभियान के तहत कार्रवाईयां करते हुए कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां व अवैध शराब जप्त की गई थी। इसी कम में आज दिनांक 03.04.2025 को डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्दगढ श्री चन्द्रशेखर उप निरीक्षक व डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु व अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम में डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर थानाधिकारी गोविन्दगढ मय जाप्ते के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई करते हुए ईलाका थाना कालाडेरा में गुवारडी गांव में मोहिनी कॉलोनी से नशा कारोबारी हरिपाल पुत्र सुगनाराम मीणा उम्र 50 साल निवासी लुहारूवास थाना नीमकाथाना जिला सीकर हाल मोहिनी कॉलोनी गुवारडी थाना कालाडेरा जिला जयपुर के बाड़े के अन्दर तूड़े में रखे अवैध मादक पदार्थ 11.815 किलोग्राम अवैध गांजा जो एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे हुए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है। आगे भी जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।