मनोज शर्मा,चंडीगढ़।बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर नाडा गांव पंचकूला में स्थित शिवेशवर धाम मंदिर में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता को जगाने के उद्देश्य से नाडा गांव के आसपास की बस्तियों में जाकर व सर्व हिंदू समाज की 151 कन्याओं को मंदिर में एकत्र कर कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया गया।
*भगवान श्री राम का जीवन सामाजिक समरसता का संदेश देता है*
इस मौके पर मुख्य रूप से बजरंग दल जिला पंचकूला संयोजक प्रदीप नवानी एवं विहिप बरवाला अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया एवं इस दौरान वक्ताओं ने कहा की भगवान श्री राम का जीवन सभी को सामाजिक समरसता का संदेश देता है,भगवान राम के जीवन में सामाजिक समरसता का आदर्श उदाहरण कहीं और दिखाई नहीं देता, अयोध्या के राजा के रूप में या वनवासी जीवन में श्री राम ने अपने जीवन से अनुशासन और विनम्रता का जो चरित्र प्रस्तुत किया उनका संपूर्ण जीवन ही सामाजिक समरसता का संदेश देता है ।
भगवान राम ने वनवास के समय प्रत्येक कदम पर समाज के अंतिम व्यक्ति को गले लगाया, शोषित-वंचितों का उद्धार किया। पर वर्तमान में हम स्पष्ट तौर पर देख रहे हैं कि राष्ट्रीय विरोधी ताकतों द्वारा समाज को कमजोर करने का संयोजित प्रयास किया जा रहा है जिससे हिंदू समाज की शक्ति तो कमजोर करके राष्ट्र को भी कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है ।
हमें इस प्रकार के राष्ट्र विरोधी शक्तियों से सतर्क रहना है और अपनी एकता से उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना है। भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर पुनः सामाजिक एकता के प्रयासों को गति प्रदान करनी है तभी हमारा देश शक्तिशाली होगा।
इस मौके पर तरुण शर्मा,पंडित पवन कुमार, नितिन,रवि कुमार,नवनीत,शेखर,मुकेश,रमेश, सौरभ,दीपक,अजय मोहन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।