पंजाब

*जय श्री राम सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई श्री रामनवमी*

मनोज शर्मा, चंडीगढ़। जय श्री राम सेवा समिति के द्वारा आज श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन वलटाना, जीरकपुर में किया गया । कार्यक्रम का आरंभ सुंदरकांड के पाठ और भजन कीर्तन के साथ हुआ। इसके साथ इस अवसर पे एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी और भाजपा के सीनियर नेता संजीव खन्ना रहे । जय श्री राम सेवा समिति की तरफ से उनकी और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया।
विशिष्ट मेहमान के तौर पर राजिंदर बग्गा, मोहन खेड़ा,डॉक्टर रजनी बजाज एवं श्रीमति सतविंदर कौर उपस्थित रहे । जय श्री राम सेवा समिति के प्रधान राज मणि तिवारी ने बताया कि समिति पिछले 8 साल से ऐसे ही सेवा कार्य का आयोजन करवाती आ रही है और भविष्य में भी श्री राम जी को समर्पित जन कल्याण हेतु कार्यक्रम करवाती रहेगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज मणि तिवारी,शशि तिवारी,एस के राय,श्रद्धा लवानिया,डॉ राशि अय्यर,कावेरी परिदा,नमिता श्रीवास्तव,पूनम रावत,मनोज श्रीवास्तव ,गगनदीप क्वात्रा,पवन शर्मा,अमित,अवधेश,निर्मल,करतार, राम बहादुर,मणि राम मौर्य ,श्रीचंद्र और अन्य सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *