ग्लासगो में वैशाखी के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया ।
ग्लासगो कुलजीत सिंह
वैशाखी के उपलक्ष्य में ग्लासगो के गुरुद्वारा ग्रन्थ साहिब से पांच प्यारो की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। इस नगर कीर्तन में। संगतों द्वारा गुरबाणी का उच्चारण किया गया।रस्ते में जगह जगह संगतों द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। गतका टीम ने अपने कला के जौहर दिखाए ।यह नगर कीर्तन अलग अलग जगहों से होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा ग्लासगो में समाप्त हुआ।