मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने माता बाला सुन्दरी मन्दिर मुलाना में पूजा अर्चना करते हुए माथा टेका।
मुलाना/अम्बाला:अशोक शर्मा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को अपने परिवार सहित माता बाला सुन्दरी मन्दिर मुलाना में पूजा अर्चना करते हुए माथा टेका व देवी माता का आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी व हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर में माता की आरती की और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की बधाई दी। इससे पहले मंदिर में पहुंचने पर माता बाला सुन्दरी मन्दिर सोसायटी मुलाना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि माता बाला सुन्दरी मन्दिर बहुत प्राचीन मन्दिर है तथा यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु-भक्तगण देवी माता की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। गौरतलब है कि यहां पर पिछले कई दिनों से मन्दिर सोसायटी के सौजन्य से मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों से श्रद्धालु यहां पर आकर मां का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं।
इस मौके पर एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, पूर्व विधायक मुलाना राजबीर सिंह बराड़ा, मां बाला सुन्दरी मन्दिर सोसायटी के प्रधान ईशम सिंह, सचिव अशोक राणा, कार्यकारिणी सदस्य नरेश जी, उपप्रधान जयवीर सिंह, सह सचिव रामनाथ, जगीर, कोषाध्यक्ष देशराज, रमेश सैनी, पूर्व सरपंच नरेश चौहान, भाजपा पदाधिकारी जसमेर राणा, चन्द्रशेखर के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।