चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)जय मां धारी देवी महिला शक्ति प्रकोष्ठ का गठन सेक्टर 37 सी में हुआ जिसका आशा देवी नौटियाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर अंबिका नेगी को महासचिव व दीपा मेहता को कोषाध्यक्ष बनाया गया जबकि सुनीता भट्ट,कृष्णा पैन्यूली, अनीता पवार,सुमेधा वशिष्ठ,शोभा देवली,सरोज रावत,गुड्डी सूजन,सुमन हर्सवाल,गीता बिष्ट,मधु, चंद्रकला बहुगुणा,कुसुम रावत,चंद्रकला,किरण, कमला बिष्ट व बाला को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। बाद में मां धारी देवी का दिव्य एवं भव्य कीर्तन हुआ।