Lokhit Express

Live Updates, Always.

हरियाणा

जाट समाज कल्याण समिति का गठन, कार्यकारिणी सदस्यों ने किया बैठक का आयोजन

होडल, 28 मार्च (एम एस भारद्वाज): शहर की विभिन्न पट्टियों के दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रोहता पट्टी स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जाट समाज कल्याण समिति के गठन की घोषणा की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कहा गया कि समिति का  मुख्य उद्देश समाज को एकजुट होकर उसे संगठित करने, समाज की कुरीतियों को दूर करने, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, समाज के बच्चों को पारिवारिक संस्कार एवं शिक्षा के प्रति जागरुक करने, नशाखोरी बंद करने, गरीब कन्याओं की शादी में सहायता करने, मेघावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देकर उन्हें कार्यक्रमों की माध्यम से सम्मानित करने के अलावा समाज के लिए अन्य हितों को लेकर लोगों को जागरुक करने का निर्णय लिया गया। बैठक से पहले समिति का चुनाव भी संपन्न कराया गया, जिसमें धर्मवीर सौरोत को प्रधान, महेंद्र सिंह व धर्मवीर सिंह उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह सचिव, शिवराम सह सचिव तथा खेमचंद को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा जयराम, मुंशीराम, तुलसीराम, नंदराम, रमन लाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। नवनियुक्त संसथा के सभी सदस्यों द्वारा आगामी 5 अप्रैल को संस्था के पहले स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *