जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन किया गया।
February 21st, 2025 | Post by :- | 13 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अंबाला अजय सिंह तोमर के निर्देशन में जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन एम डी एस डी कॉलेज अंबाला शहर मे 17 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक किया गया। इसी कड़ी में कैंप के समापन अवसर पर नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने शिरकत करते हुए शिविर में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए अन्य सभी के कैंप के सफल आयोजन करने के कार्य की सराहना की।
मुख्य अतिथि सचिन गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित युवाओं को रेड क्रॉस के सिद्धांतों पर चलकर मानव सेवा के लिए प्रेरित किया और कहा युवा देश की तरक्की का आधार है युवाओं को नशे जैसी भयानक बीमारी से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रैडक्रास सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और नशे से युवा व अन्य दूर रहें, इस बारे भी विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम भी करती है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के साथ-साथ अन्य को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है। उन्होंने रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी व उनकी टीम द्वारा सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए सराहना की।
इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजयलक्ष्मी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए रैडक्रास द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण शिवर में युवाओं को रेडक्रॉस की मानव कल्याण गतिविधियों बारे, प्राकृतिक आपदा के समय बचाव कार्य, प्रबंधन ,सडक़ सुरक्षा यातायात नियम, मानसिक स्वास्थ्य, समाजिक सुरक्षा, नशा मुक्ति भारत अभियान, समाज के विकास में युवाओं का योगदान, समाज सेवा की भावना को जागृत करना आदि विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बनना चाहिए। उन्होंने कोऑर्डिनेटर सीमा सिंघल को कैंप के सफल आयोजन पर बधाई दें
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान अरविंद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अमित बिंदल ने कहा कि सकारात्मक विचार के साथ युवाओं को समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
कैंप निदेशक मनोज कुमार सैनी, प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि इस कैंप में 17 कॉलेज से कुल 120 प्रशिक्षण अभ्यार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के साथ-विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया व पुरस्कार प्राप्त किया। प्रिंसिपल कर्मजीत कौर ने आयोजकों व मुख्य अतिथि का यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का हिमोग्लोबिन चेक किया गया तथा स्कूल के बाहर से नशा मुक्त जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। जिसके माध्यम से नशे से दूर रहने बारे संदेश दिया गया। पांच दिवसीय शिविर के दौरान एमडीएसडी कॉलेज अंबाला शहर को बेस्ट टीम का खिताब मिला । इसके अलावा बेस्ट कोऑर्डिनेशन टीम गुरु श्री हरकिशन साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा अंबाला रही। पंक्चुअल टीम एस.ए. जैन कॉलेज अम्बाला शहर की टीम रही। इसके साथ-साथ शिविर में आदित्य को बेस्ट युवा कुलजीत कौर को बेस्ट युवा फीमेल चुना गया, बेस्ट कोऑर्डिनेटर युवा अतिशय चौरसिया मेल व दीपा बेस्ट कोऑर्डिनेटर युवा फीमेल, बेस्ट काउंसलर फीमेल डॉ सीमा सिंगल, बेस्ट काउंसलर मेल डॉ राजपाल भुल्लर को चुना गया। स्पेशल कोऑर्डिनेटर काउंसलर श्रीमती डॉ जसप्रीत कौर रही। बेस्ट कोऑर्डिनेटर काउंसलर फीमेल बेस्ट डॉ रिंकी रही। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर रैडक्रास सोसायटी की टीम के साथ-साथ कालेज का स्टाफगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review