(साइबर सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए दो एडवाइजरी जारी) इंडिया पोस्ट स्कैम एवं वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के संबंध में दिए दिशा निर्देश
January 19th, 2025 | Post by :- | 14 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । साइबर फ्रॉड के नित नए तरीकों को देखते हुए प्रदेश में आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा दो एडवाइजरी की गई है। गृह विभाग की संयुक्त शासन सचिव पूजा पार्थ ने बताया कि एडवाइजरी में साइबर ठगों द्वारा इंडिया पोस्ट स्कैम एवं अन्य माध्यम से किये जा रहे साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए है
*क्या है इंडिया पोस्ट स्कैम:
BZ-INPOST स्कैम मैसेज एक प्रकार का फिशिंग स्कैम है जिसमें आमजन को इंडिया पोस्ट के नाम से एसएमएस या फोन कॉल कर दावा किया जाता है कि अधूरे पते के कारण पैकेज डिलीवर नहीं किया जा सकता है। इस फेक मैसेज में पता अपडेट करने के लिए एक लिंक दिया जाता है जिस पर क्लिक करते ही यह एक धोखाधडी वाली वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाता है, जहाँ आमजन को व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने या भुगतान करने के लिए कहा जाता है
*स्कैम से कैसे बचें:
एडवाइजरी के अनुसार ऐसे संदेश मिलने पर सतर्क रहें और कभी भी विवरण प्रदान करने के लिए इस प्रकार के लिंक का उपयोग न करें। इस तरह के सन्देश में हमेशा व्याकरण संबंधी त्रुटियां, भेजने वाले के संपर्क विवरण की जाँच करें और लिंक को क्रॉस चेक करें। अगर आप फिर भी शिकार बनते हैं तो अपना डिवाइस बंद कर अपने बैंक को सूचित करें और पुलिस से संपर्क करें। पैकेज के बारे में अनिश्चित होने पर भारतीय डाक के ग्राहक सेवा नंबर 1800 266 6868 पर संपर्क कर सकते हैं। अपने पार्सल को अधिकारिक इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर या किसी थर्ड पार्टी ट्रैकिंग सेवा का उपयोग कर ट्रैक करें। इसी प्रकार साइबर ठगों द्वारा विभिन्न अन्य प्रकार के साइबर फ्रॉड को भी अंजाम दिया जा रहा है जारी एडवाइजरी के अनुसार किसी भी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के के लिए अपने पासवर्ड हमेशा गुप्त रखें और समय-समय पर बदलते रहे अपने डिवाइस पर लॉगिन क्रेडेंशियल सेव न करें अपने अकाउंट की गतिविधि से अवगत रहे और नियमित रूप से लेन-देन की जाँच करें वित्तीय लेन-देन करते समय हमेशा सावधान और सतर्क रहे फर्जी एसएमएस एवं फोन कॉल से सावधान रहे अकाउंट और कार्ड के विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी न दे वेबसाइट की सुरक्षा हमेशा सुनिश्चित करें एवं किसी भी अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें वित्तीय लेन-देन के लिए सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग न करें अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं बैंकिंग एप्लिकेशन को हमेशा अपडेट रखे अपने डिवाइस को अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से सुरक्षित रखें रिमोट एप्लिकेशन के जरिए अपने डिवाइस तक पहुँच न दें हमेशा संबंधित अधिकारियों को वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें।
*वित्तीय धोखाधड़ी का पता चलने पर क्या करें:
अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करें ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित सभी जानकारी एकत्र करें और अपने बैंक में धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें अपने अन्य खातों की सुरक्षा करें साइबर क्राइम सेल में ऑनलाइन या ऑफलाइन लिखित शिकायत दर्ज करें अपने खाते और क्रेडिट पर कड़ी निगरानी रखें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review