लखीमपुर खीरी थाना मितौली सड़क पर लगता बाजार बन रहा डेंजर जोन, निर्धारित स्थान पर नहीं लगवा रहा प्रशासन बाजार।
January 17th, 2025 | Post by :- | 95 Views

लखीमपुर खीरी।

*बाजार बन रहा डेंजर जोन*

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत पुलिस चौकी मढ़िया बाजार क्षेत्र में डेंजर जोन में बदलता नजर आ रहा है सड़क पर लगने वाला बाजार दतेली कलां,हाल ही में अभी ठेका देशी शराब पर एक घायल हुआ था और एक को मौत के घाट उतार दिया गया था, सड़क पर बाजार लगने से व्यस्ततम मार्ग पर काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है जो दुर्घटनाओं का सबब भी बनती है, सोशल वर्कर व जनप्रतिनिधियों ने जिस समस्या को जिम्मेदारों को अवगत कराते हुए सड़क से बाजार हटाने की मांग की थी,15 जनवरी को और एक घटना हो गई इसी स्थान पर थोड़ी सी कहा सुनी के बाद मामला फिर डेंजर जोन में बदल गया किसी की खोपड़ी फूटी तो किसी की नाक फिलहाल मामला थाना मितौली में लंबित है।

डेंजर जोनबजार में छोटे से विवाद पर हुई थी ठेका देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन न की धारदार हथियार से हत्या, फिलहाल इस समय दतेली कलां गांव के पास पिपरझला से हरगांव मार्ग पर जो बाजार लग रह उसके लिए गांव के  विधालय के पास सड़क के किनारे सरकार द्वारा स्थान निर्धारित है उसके बावजूद भी कई व्यवसायियों ने अपनी दबंगई के चलते हुए बाजार को व्यस्ततम मार्ग पर लगवा रहे हैं, जिसको क्षेत्रीय प्रशासन भी संज्ञान में नहीं ले रहा है सूत्रबत रहे हैं, आए दिन दुकानदारों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है जो कई बार विकराल रूप धारण करने के बाद बाजार का झमेला मरने मरने पर आतुर हो जाता है, 1 महीने पहले इसी बाजार में जघन्य हतकांड हुआ था, जिसकी सूचना पहले से पुलिस को दी जा चुकी थी।

 

फिलहाल 2 दिन पूर्व हुए विवाद में थाना मितौली में प्रकरण लंबित चल रहा है, इस बार भी विवाद काफी बढ़ चढ़कर हुआ, लगभग 2 घंटे तक मारपीट का तांडव चलता रहा, किसी की खोपड़ी फूट तो किसी की नाक।

कारण यह है इस स्थान पर सुबह से लेकर शाम तक नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा और फिर बनता है बवंडर फिर उसे बवंडर में हो जाते हैं जगन्यहत्याकांड। फिर जागता है प्रशासन और कहता है शव का पचनामा किया जा रहा है रिपोर्ट आने पर साक्ष्यों के अधार पर करवाई की जाएगी।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review