पॉपिंस चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल के अभ्युदय कार्यक्रम ने मचाई धूम
January 13th, 2025 | Post by :- | 19 Views

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। पॉपिंस चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल के अभ्युदय कार्यक्रम के तहत रविवार को पहला वार्षिकोत्सव राज रिसोर्ट में धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी अनु बिश्नोई रायसिंहनगर, पवनजोत सिंह हुंदल, जीवन सिंह हुंदल, हरजीत मिगलानी मौजूद रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय की प्रधानाचार्या चारु भारद्वाज ने की कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया पॉपिंस चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल के बाल मनुहारों ने कार्यक्रम में सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां देकर धूम मचा दी गजसिंहपुर में यह पहला वार्षिकोत्सव इलाके मे शानदार रहा इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति व रामायण नाटक मंचन, पंजाबी भंगड़ा, गिद्दा, बॉलीवुड व मोबाइल से दूर रहने आदि की प्रस्तुतियां दी इसी क्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने जल है तो कल है व पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ओर अपने घर को छोड़कर विदेश जाने वाले लोगो को संदेश देते हुए शानदार प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी अनु बिश्नोई ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं सांस्कृतिक बनाने के लिए नियंत्रण प्रयासरत रहना चाहिए कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमित भारद्वाज ने कहा कि सपनो को साकार करने का शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है यदि कठिन परिश्रम के साथ लक्ष्य निर्धारित किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक है अमित भारद्वाज ने मंच के माध्यम से अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागृत करने एवं अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का आह्वान किया प्रधानाचार्या चारु भारद्वाज ने बच्चों और अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि बच्चे देश का भविष्य बन सकें इस कार्यक्रम की इलाकावासियों ने जमकर प्रशंसा की ओर कहा कि छोटी उम्र के बच्चो ने बहुत कम समय मे तैयारी कर मंच के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां व सन्देश दिए हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय डायरेक्टर अमित भारद्वाज ने स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चो को दिया कार्यक्रम के अंत मे विधालय परिवार द्वारा आये हुए अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review