सांवरिया जी गौ सेवा धाम चिकित्सालय में तीसरे स्थापना दिवस, एम्बुलेंस उद्दघाटन व गौ भक्त सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
January 7th, 2025 | Post by :- | 20 Views

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। हर समय गौ माता की हर प्रकार की सेवा के लिए तैयार सांवरिया जी गौ सेवा धाम चिकित्सालय मोटासर खूनी में स्थापित तीसरे स्थापना दिवस का आयोजन गौशाला प्रांगण में रविवार को बड़े धूमधाम से किया गया इस अवसर पर गौ भक्त सम्मान कार्यक्रम एवं एंबुलेंस उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया  गौ माता की सेवा एवं उपचार के लिए सांवरिया जी गौ सेवा धाम चिकित्सालय ने जन सहयोग से नई एंबुलेंस ली है इस एंबुलेंस का विधिवत उद्घाटन श्री श्री 1008 संत आकाश मुनि जी महाराज डेरा मल्ला टिब्बा के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर संत आकाश मुनि जी ने दो लाख पचास हजार रुपये की नगद सहयोग राशि सांवरिया जी गौ सेवा धाम को भेंट की इसी क्रम में 51 हजार रुपये मदन लाल सहारण व मुकेश ज्याणी, पचास हजार रुपये पवन बंसल, एक लाख पचास हज़ार रुपए व्यापार मण्डल गजसिंहपुर व इसके आलावा बाहर से आये गौ भक्तों व ग्रामवासियों द्वारा तन मन धन से सहयोग दिया गया इस अवसर पर गौ माता की सेवा के लिए एलईडी, कूलर, फ्रिज व ऑपरेशन थियेटर आदि के निर्माण हेतु  सामग्री प्राप्त हुई संस्था द्वारा गौशाला में आये हुए गो सेवकों के लिए चाय नाश्ता व लंगर आदि की व्यवस्था की गई इस कार्यक्रम में राजपूरा, 64RB, सतजण्डा, लक्खाहाकम, कीकरवाली, पालीवाला, फतूही,  दौलतपुर,  करणपुर, रायसिंहनगर, सावंतसर, नग्गी,  गजसिंहपुर, मोखमवाला एवं अन्य गौशालाओं से गो भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर गजसिंहपुर से भजन गायक सुनील बजाज व मनोज कामरा के द्वारा भजनों के माध्यम से गौ माता का गुणगान किया गया एवं पवन सारस्वत व राकेश लोटरा हास्य कलाकारो ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी इस मौके पर सांवरिया जी गौ सेवा समिति के मुख्य सेवादार अनिल सोनी ने बताया कि इस गोशाला के अन्दर बीमार, घायल व दुर्घटना पीड़ित गोवंश को लाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की गई है ।

एंबुलेंस के माध्यम से पचास किलोमीटर के दायरे के अंदर घायल, बीमार, एक्सीडेंट पीड़ित जीवों को गोशाला चिकित्सालय में लाकर निःशुल्क उपचार किया जाता हैं उन्होंने समस्त गौ प्रेमियों से आग्रह किया कि किसी भी व्यक्ति को कही पर भी कोई बीमार, घायल या दुर्घटना ग्रस्त गोवंश दिखाई दे तो तुरंत हमे सूचित करें सांवरियां जी गौ सेवा समिति द्वारा गोवंश का निःशुल्क उपचार किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सांवरिया जी गौ सेवा धाम चिकित्सालय की पूरी टीम, ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों का पूर्ण सहयोग रहा सांवरिया जी गौ सेवा समिति ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review