कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास चेयरमैन नेहा सिंह के निर्देशानुसार टीबी से बचाव को लेकर गोविंदगढ़ की आंगनबाड़ी और झुग्गी-बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला टीबी कोऑर्डिनेटर अंजली की अगुवाई में आमजन को टीबी से बचाव और इलाज की जानकारी दी गई।
जिला रेडक्रास सचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि रेडक्रास की ओर से लोगों को टीबी बचाव के साथ क्षय रोगियों को दवाइयां भी मुहैया करवाई जा रही हैं, खासकर उन रोगियों की पहचान की जा रही है, जिनकी किसी कारणवश दवाई बीच में छूट गई है। टीबी को हराने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
उन्होंने कहा कि आमजन को टीबी को जागरूक होना होगा, यदि टीबी के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सिविल अस्पताल में जांच कराई जाए तथा इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग से टीबी को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए स्लम एरिया, ईंट भट्टे, मजदूर कालोनियों पर फोकस किया जा रहा है।
टीबी कोऑर्डिनेटर अंजलि ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार टीबी से बचाव को प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। टीबी रोगियों को दवाइयां मुहैया करवाने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को पौष्टिक किट भी दी जा रही है। निक्षय मित्र एप पर कोई भी समाजसेवी संस्था या फिर व्यक्तिगत तौर कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाकर पौष्टिक किट दे सकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं निक्षय मित्र एप पर पंजीकरण करवा रही हैं। टीबी के मरीजों के लिए पोषण आहार योजना के माध्यम से उपचार के दौरान पीड़ितों की 500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाती है। इस अवसर पर रेडक्रॉस वालंटियर जोगेंद्र सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर रिंपी व सुनीता, हेल्पर अंगूरी, जसविंद्र, भूपिंद्र कौर, मालती देवी, नेहा व निशा प्रमुख तौर पर मौजूद रही।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review