अम्बाला के एक-एक घर तक तक पहुंचाया जा रहा है वोट डालने का संदेश: अपराजिता।
September 30th, 2024 | Post by :- | 125 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा – लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के शिक्षक राहुल ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयार किया विशेष गीत, राजकीय स्कूलों, कॉलेजों के द्वारा स्वीप गतिविधियों में लिया बढ-चढकर भाग

अंबाला, 30 सितंबर:- अम्बाला के एक-एक घर तक वोट डालने का संदेश पहुंचाने का प्रयास जिला निर्वाचन विभाग अम्बाला के द्वारा लगातार किया जा रहा हैं। इन विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्कूलों व कॉलेजों की भूमिका कभी भूलाया नहीं जा सकेंगा। अहम पहलू है कि लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के शिक्षक राहुल ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष गीत भी तैयार किया हैं। यह गीत निश्चित ही सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरीए आमजन तक पहुंचेगा और नागरिकों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अपराजिता ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के आदेशानुसार अम्बाला जिले के लगभग सभी राजकीय स्कूलों, कॉलेजों के साथ-साथ अन्य एनजीओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। सभी मिलकर प्रशासन के लक्ष्य को हासिल करेंगे और प्रत्येक मतदाता को वोट डालने के लिए पे्ररित करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट डालना एक नैतिक कत्र्तव्य हैं। यह एक-एक वोट से राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगी। इसलिए सभी को राष्ट्र हित में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इसलिए 5 अक्तूबर के दिन संकल्प लेकर अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए।

एसएमएस खालसा कॉलेज बराड़ा में स्वयं सेवकों ने डॉ0 इंदू विज ने मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बूथों के अनुसार स्वयं सेवकों की डयूटी भी लगाई, एमडीएसडी कॉलेज अम्बाला शहर की प्रिसिंपल प्रौ0 परमजीत कौर की अध्यक्षा में राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रौ0 धनन्जय के नेतृत्व में मतदान जागरूकता प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जीएमएन कॉलेज के इलैक्ट्राल लिटरेसी क्लब व ए भारत क्लब की तरफ से ईलेक्शन क्विज का आयोजन किया गया, राजकीय स्कूल नहौनी स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, राजकीय स्कूल मुलाना में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तंदवाल के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जंडली की छात्राओं व अध्यापकों ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत राजकीय स्कूल बडौग, हर्बल पार्क अम्बाला शहर में वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किया। इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को एक-एक वोट की कीमत के बारे में जानकारी दी और मतदाताओं को 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से ही अम्बाला जिले की चारों विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करने के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review