लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी आसाराम 50 वर्ष को हिरासत के दौरान की गई पिटाई से मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि 12 दिन पूर्व पकरिया गांव के ही अनूफ कुमार भार्गव की 6 वर्षीय पुत्री की गला दबाकर हत्या की गई थी मितौली पुलिस द्वारा कई व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। किंतु घटना का पर्दाफाश न होने के कारण मितौली पुलिस द्वारा आसाराम को हिरासत में लिया गया पुलिस के अनुसार आसाराम के लूज मोशन होने के कारण स्थानीय चिकित्सालय में दिखाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया गया था रास्ते में मृत्यु होने की दशा में मितौली पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर गांव पहुंचा दिया गया परिजनों का आरोप है कि मितौली पुलिस द्वारा आसाराम की गंभीर पिटाई के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मृतक का पार्थिव शरीर लाकर लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया गया । लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मितौली तथा अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह थाना मितौली, नीमगांव, मोहम्मदी, मैगलगंज, पसगवा ,प्रभारी निरीक्षकों के साथ कस्ता नहर चौराहा स्थित लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए रोड जाम को खुलवाए जाने का प्रयास किया जाने लगा घटनास्थल पर कुछ महिलाएं रो-रो कर मितौली पुलिस की पिटाई से युवक की मृत्यु होना एवं पैसा भी लेने की बात कही जा रही थी। लगभग 5 घंटे तक लखीमपुर मैगलगंज मार्ग कस्ता चौराहे पर जाम लगा रहा। जिलाधिकारी खीरी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी खीरी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी खीरी ने कस्ता चौराहा पहुंचकर परिजनों को रोड जाम करने से मना करने का विस्तृत प्रयास किया गया मुख्य विकास अधिकारी एके सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी चंद्रशेखर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेहजम रामू राज के विशेष रूप से समझाने बुझाने पर परिजनो ने लिखित रूप से तहरीर देकर पुलिस के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर सूत्रों से मृतक आसाराम के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले मौत के कारण स्पष्ट नहीं विश्वरा जांच के लिए सुरक्षित कर दिया गया है। आरोप है थाना मितौली पुलिस बालिका हत्या की गुत्थी सुलझाते सुलझाते कई लोगों के साथ थाने में मार पीट के बाद रूपये भी लिये गये,जिसको जिला अस्पताल में भर्ती राहुल बखूबी बता रहा है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review