खरड़ हल्के में बढ़ रहे हैं अवैध निर्माण? पार्किंग की समस्या आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, प्रशासन/समिति के अधिकारी क्यों हैं चुप ??? ऐम.पी.जस्सर
March 15th, 2024 | Post by :- | 180 Views

बीते दिन प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ऐम.पी.जस्सर ने कहा कि हल्का खरड़ क्षेत्र में बढ़ते अवैध निर्माण पार्किंग/ट्रैफिक जाम और आम नागरिकों के लिए दैनिक परेशानी का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नौसिखिए डीलर पूरे डीलर/बिल्डर/कंस्ट्रक्टर भाईचारे/समुदाय के लिए बदनामी का कारण बन रहे हैं। मामला यह है कि लांडरा रोड आदर्श नगर खरड़ में एक लालची डीलर द्वारा अवैध रूप से 1 बी.एच.के. फ्लैटों का निर्माण बिना पार्किंग स्थल छोड़े सरकारी नियमों व नक्शों का उल्लंघन कर नियमों से बिल्कुल उलट पूरे ज़ोरों शोरों से बिना किसी सरकारी अधिकारी के डर से लगातार लोगों की आंखों में धूल झोक कर किया जा रहा है । आदर्श नगर मोहल्ले निवासियों द्वारा इस समस्या को लेकर पहले ही 7 मार्च 2024 को खरड़ नगर निगम को लिखित शिकायत की जा चुकी है, जिसका डेयरी नंबर 422 है, लेकिन इस संबंध में अभी तक भी ई.ओ. साहिबान जी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्दोश जी और डी.एम. संदीप जी चुप हैं और उनके द्वारा कोई उचित कार्रवाई अभी तक भी नहीं की गयी, जिसके चलते मोहल्ला निवासियों ने नगर काउंसिल खरड़ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपना रोस प्रदर्शन किया । जस्सर ने यह भी बताया कि मोहल्ले निवासियों ने कई बार इस लालची डीलर से अपील और अनुरोध किया है कि इस निर्माण को नक्शे के आधार पर पूर्ण पार्किंग के साथ बनाया जाए ताकि आने वाले समय में इस मोहल्ले में कोई पार्किंग की समस्या उत्पन्न ना हो और साथ ही वह लिखित में दे के वह इस स्थान पर 1 बी.एच.के फ्लैट का निर्माण नहीं करेगा ताकि इस मोहल्ले में लंबे समय से रहने वाले आम नागरिक शांतिपूर्ण जीवन जी सकें और दैनिक पार्किंग की समस्या उत्पन्न होने से भी बच सकें ।

जस्सर के बताया की, यह डीलर चार मकानों की जगह पर 6 फ्लैटों का निर्माण कर रहा है, जो बौहत निंदनीय है और साथ ही मौके के सथान पर पार्किंग स्थल ना छोड़ना और इसकी अनदेखी कर अवैध रूप से निर्माण करना, सभी अछे डीलर/बिल्डर/कंस्ट्रक्टर समुदाय को भी बदनाम करने वाली और अपमानजनक बात है। इस व्यक्ति द्वारा पार्किंग स्थल ना छोड़ने से इंकार करना उसके लालच को दर्शाता है। समाज सेवी जस्सर ने सभी डीलर/बिल्डर/कंस्ट्रक्टर समुदाय से भी यह अपील की कि यदि हम सब मिलकर पंजाब में होने वाले प्रत्येक निर्माण को खुली पार्किंग छोड़कर नक्शे के अनुसार अच्छे तरीके से बनाएं तो इस समस्या का समाधान जड़ से किया जा सकेगा, यह करने से हमारे सभी डीलर/बिल्डर/कंस्ट्रक्टर समुदाय, शहर के निवासियों, खरीदारों के लिए एक अच्छी और गर्व की बात होगी, जिससे हमारे शहर/हल्का/ज़िल्हा में पार्किंग/ट्रैफिक जाम और लड़ायी झगड़े की समस्याओं से काफी राहत मिलेगी। आने वाले समय में, प्रत्येक शहर की दृश्यता भी बढ़ जाएगी और इससे संपत्ति की कीमतें भी बढ़ेंगी ।समाज सेवी जस्सर द्वारा सभी संबंधित अधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी ऐम.एल.ऐ. , प्रशासनिक अधिकारियों और सभी रजनीतक पार्टियों के अधिकारियों से भी यह अपील की गई है कि अगर कुछ संबंधित अधिकारी समय पर और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो इन समस्याओं को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

अंत में जस्सर ने नगर प्रशासन खरड़ से भी अपील की कि इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए ताकि मोहल्ला निवासी अपना शांतिपूर्ण जीवन जी सकें। कुछ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काम में किए जाने वाली देरी और लापरवाही के कारण आम नागरिकों को अपना दैनिक काम छोड़कर धरना/नारेबाजी करने और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो एक जिम्मेदार अधिकारी के लिए बहुत ही निंदनीय है और आम नागरिकों के लिए कष्ट और पीड़ा का कारण और परेशान करने वाली बात होगी ।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review