चंडीगढ

*महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर,315 रक्तदाताओं ने किया स्वेच्छा से रक्तदान*

चंडीगढ़। रक्त के अभाव में प्रति वर्ष ना जाने कितने असंख्य लोग मौत के आगोश में समा जाते हैं। रक्त का कोई विकल्प न होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। जनकल्याण उद्देश्य हेतु महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन की तरफ से 12वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया। रक्तदान शिविर के दौरान करीब 315 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह जानकारी महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय पूर्व मंत्री पवन कुमार बंसल एवं अमृता दीदी बतौर मुख्य अतिथि एवं डी एस पी विजय पाल सिंह,एस एच ओ दीपेंद्र,मनीष बंसल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए।

रक्तदान शिविर का आयोजन मनीमाजरा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में किया गया। संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने बताया कि संगठन पिछले करीब 12 वर्षों से रक्तदान शिविरों को आयोजन करता आ रहा है। इसके अलावा संगठन की तरफ से समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए भंडारों का आयोजन, गरीब कन्याओं का विवाह, के साथ-साथ अनेक को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहते हैं ताकि समाज में समानता एवं एवं युवाओं में धार्मिक प्रवृत्ति का संचार बढ़ता रहे। सतवीर गर्ग ने कहा कि वे हमेशा श्री महाराजा अग्रसेन जी द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं, उनकी प्रेरणा स्रोत एवं अपने सहयोगियों के सहयोग के कारण ही वे सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने में सक्षम रहते हैं। इस मौके पर प्रधान नेम चंद गुप्ता,पूर्व मेयर गुरचरण दास काला,चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान संजीव चड्ढा,एवं वरिंद्र बंसल,उमेश सूद,मुकेश बंसल,कालका से विजय बंसल,थाना प्रभारी सेक्टर 26 चंडीगढ़ देवेंद्र,राजेंद्र गर्ग,प्रदीप बागरा, नितिन,धर्मपाल ,सत्यनारायण बंसल,राज मित्तल,दीप चंद गोयल,सुभाष जैन ,श्याम लाल(मोड़), सुशील अग्रवाल,बृज मोहन गुप्ता,श्रीनिवास कासल, दयाल शरण,संजय गर्ग,वीरेंद्र बंसल ,विशाल गुप्ता,हरिंद्र,देवेन्द्र ,बालकृष्ण,प्रवीण मित्तल ,तिलक, देवराज,सुशील गर्ग,गौरव गर्ग ,सुशील अग्रवाल, मलकीत सिंह सहित अन्य सदस्यों मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *