हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में 38 वें खेलों का किया गया आयोजन
April 13th, 2023 | Post by :- | 248 Views
  जगाधरी-यमुनानगर, (तरुण शर्मा  )   ।  हिन्दू गल्र्ज काॅलेज जगाधरी में 38वें वार्षिक खेल समारोह में कु० रवीना, बीए प्रथम वर्ष रही बेस्ट एथलीट
हिन्दू गल्र्ज काॅलेज जगाधरी में 38वें वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह काॅलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राकेश मोहन एवं प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना की अध्यक्षता में किया गया। श्रीमती मोनिका खुराना ने खेल समारोह के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए छात्राओं से कहा कि ‘प्रतिशोध नहीं, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से मंजिल तय करने का सूत्र यदि कोई है तो वह निश्चित रूप से खेल ही है। नकारात्मकता से उत्पन्न हीन-भावना तथा क्रोध का भाव युवा पीढी को ग्रस्त कर रहा है। खेल जगत ही है जो हम में मेल-मिलाप की समृद्ध-संस्कृति का संचार कर हमें सहनशील बनाता है। वर्तमान में शिक्षा पद्धति में भी खेलों का स्थान रेखांकित किया गया है।  खेल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा से सरल बना दिया है। सहयोग, दया, स्वाभिमान, आज्ञापालन, एकाग्रता, अनुशासन, हार को झेलने की शक्ति जीवन को सहज बना देते है। शिक्षा संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ जब युवा इन गुणों को ग्रहण करता है तो उसका जीवन सहज हो जाता है। वर्तमान में विशेष रूप से युवा वर्ग में इन गुणों की अत्यन्त आवश्यकता है।
एथलीट कु० सिमरन ने मशाल प्रज्ज्वलित की। मार्चपास्ट, ध्वजारोहण, शपथ ग्रहण एवं मशाल सेरामनी के पश्चात विभिन्न दौड, शाॅट पुट,लाॅग जम्प, मनोरंजक दौड, ब्रिक रेस, रस्सी दौड एवं तीन टांग दौड जैसी खेल प्रतियोगिताओं ने छात्राओं में उत्साह बनाए रखा। 38वें वार्षिक खेल समारोह की अगुवानी करते हुए संयोजिका डाॅ० सोनिया शर्मा, श्रीमती निधि सैनी एवं पूजा वर्मा ने बताया कि खेलकूद हमारे मन मस्तिष्क के बीच संतुलन बनाने की अहम भूमिका रखते है। हमें इसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर प्रोत्साहित करना चाहिए। हमें खेलकूद से जुडे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे वह मजबूत, आत्मविश्वासी एवं कुशल बन सके तथा अपने मानसिक, शारीरिक विकास एवं चरित्रा निर्माण कर सके। कु० रवीना, बीए प्रथम वर्ष ने बेस्ट एथलीट बन यह साबित किया कि हरियाणा के छोरे ही नही, छोरियाँ भी आज विश्व मानचित्र पर अपना स्थान दर्ज कर सकती है। छात्राओं ने बैसाखी पर्व को बहुत हर्षोउल्लास से मनाया तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्रीमती अनुपमा गर्ग, श्रीमती वीनू गोयल, डाॅ० सुरूचि कालडा, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती निधि सैनी, डाॅ०स्वाति गेरा, श्रीमती मीनू, श्रीमती विधि ने निर्णयक की भूमिका निभाई।
समारोह के अन्त में विजेता छात्राओं को प्राचार्या द्वारा मेडल पहना सम्मानित किया गया। साथ ही साथ काॅलेज कर्मचारी सुखलाल, सुशील, राजकुमार एवं सरोज को उनकी कर्मठता के लिए पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना ने खेल समारोह के सफल संचालन के लिए संयोजिका डाॅ० सोनिया शर्मा, श्रीमती निधि सैनी, पूजा वर्मा एवं सभी प्राध्यापिका वर्ग को बधाई दी।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review