जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। आज अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश-ओलावृष्टि हो सकती है। अजमेर, भरतपुर, बूंदी और अलवर में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। प्रदेश में आज और कल बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर 30 से 40 किमी की तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। वही आज पश्चिम राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।इसके अलावा प्रदेश के करीब 20 जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
*पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट:
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्कुलेटरी सिस्टम प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के ऊपर बना हुआ है,जिसका प्रभाव आज राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में रहेगा, ऐसे में भरतपुर, कोटा संभाग, अजमेर और जयपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। 9 मार्च से राजस्थान के मौसम में बदलाव की संभावना है, तापमान बढ़ने की वजह से मौसम अगले तीन-चार दिनों तक शुष्क रहेगा। राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आज 8 मार्च को राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। आज राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा के जिलों में बरसात के साथ ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review