लोकहित एक्सप्रेस
पिंजौर (हरपाल सिंह) : शिव सेना हिन्द की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग शैलजा ठाकुर ने कहा कि पानीपत में पुलिसकर्मी आशीष उर्फ सिंघम के मामले में न्यूज कवरेज कर रहे पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के गले को घोटने का प्रयास है। पत्रकारिता के माध्यम से लोगों के अंदर ऊर्जा भरी जाती है और उन्हें जागरूक किया जाता हैं। किसी भी देश को मजबूत करने के लिए पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शैलजा ठाकुर ने कहा कि जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था। तब कई पत्रकारों द्वारा अंग्रेजों का विरोध किया गया और कई संवाददाताओं का योगदान भी उस समय हमारे देश के क्रांतिकारियों को मिला। जिससे हमारे देश की जनता जागरूक हुई और अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडऩे की शक्ति मिली। उन्होंने कहा कि आज दुनियां का कोई भी देश हो वहां पर पत्रकारों की पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। क्योंकि वह सभी तरह की जानकारी लोगों तक लोगों तक पहुंचाते हैं और उस जानकारी को पढक़र हमें ज्ञात होता है कि हमारे देश में क्या हो रहा है। पत्रकारों के माध्यम से हमें देश विदेश की खबरें पढऩे व देखने को मिलती हैं। पत्रकारिता के माध्यम से ही आज हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत है। लेकिन हरियाणा की गठबंधन सरकार में पानीपत में पत्रकारों पर ही मुकदमें दर्ज होना अत्यंत निंदनीय है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह की हरकतों में सहयोग कर रहा है। जो बिलकुल भी बर्दास्त से बाहर है। गठबंधन सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाने बंद करें और मुकदमें को जल्द से जल्द रद्द करे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review