लोकहित एक्सप्रेस जगाधरी/यमुनानगर। 26/04/25 : जिला यमुनानगर महिला कांग्रेस पार्टी व जिला यमुनानगर काँग्रेस पार्टी द्वारा यमुनानगर में पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बर्बरता पूर्ण की गई निर्दोष लोगों की हत्याओ के विरोध में रोष प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और साथ में शहर में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च किया गया । कांग्रेसियों ने एकजुट होकर कहा ईश्वर इस संकट की घड़ी में सभी पीड़ितों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे और विश्व से आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए सभी देश आगे आए। मिलकर सभी देश इस आतंकवाद रूपी बीमारी को विश्व से जड़ से खत्म करने का हर संभव प्रयास करें। और अब समय आ चुका है कि इस आतंकवादी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए कोई भी निर्दोष व्यक्ति इस बीमारी का शिकार ना हो इसलिए हम भारत की सरकार से केंद्र सरकार से यह गुहार लगाते हैं कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दे और जड़ से समाप्त करने का काम करें।
इस मौके पर महिला कांग्रेस से श्रीमती मोनिका डुमरा उनके साथी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार त्यागी, रमन त्यागी ,सतपाल कौशिक ,गुरदयालपुरी ,जगाधरी विधायक व पूर्व मंत्री श्री अकरम खान , जाकिर हुसैन, देवेंद्र सिंह पार्षद व जिला यमुनानगर से पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही, किसान ,व्यापारी व कांग्रेस के कई नेता एकत्रित हुए।