गरियाबंद में आज बजरंग दल करेगा आक्रोश रैली पहलगाम में हुए इस्लामी जिहादी नरसंहार के विरोध में
गरियाबंद_पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की विश्व हिंदू परिषद निंदा करता है अब समय आ गया है कि इस्लामी जिहादी पाकिस्तान का व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मज़हबी आतंकवाद का समूल नाश हो विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि पहलगाम में हुए भीषण नरसंहार के विरोध में वीएचपी बजरंग दल ज़िला गरियाबंद का इस्लामी आतंकवाद के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन आज गांधी मैदान गरियाबंद में समय शाम 04:00 बजे एकत्रीकरण कर तिरंगा चौक में पुतला दहन एवं आक्रोश रैली कर ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे श्री निर्मलकर के द्वारा सर्व हिंदू समाज को इस कार्यक्रम में सहभागी बनने आग्रह किया है और कहा कि वह दिन भी दूर नहीं जब जिहादी घटनाएँ गरियाबंद में भी होगी इसलिए हिंदुओ को जागरूक करने सभा में सम्मिलित होने निवेदन किया गया है।